जिसका डर था वही हुआ! दिल्ली-NCR में Coronavirus की एंट्री, गुरुग्राम में दो मरीज मिले, अब क्या होगा

Coronavirus : रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार तक कोरोना के 4 नए केस दर्ज हुए हैं. इन केसों में 84 वर्षीय एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Coronavirus : रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार तक कोरोना के 4 नए केस दर्ज हुए हैं. इन केसों में 84 वर्षीय एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
coronavirus new strain

coronavirus new strain Photograph: (News Nation)

Coronavirus : भारत समेत पूरी दुनिया में भारी तबाही मचा चुका कोरोना वायरस एक बार फिर से पैर पसारता हुआ नजर आ रहा है. एशिया के कुछ देशों में कोरोना वायरस के केस तेजी के साथ बढ़ते नजर आ रहे हैं. हांग-कांग, थाईलैंड और सिंगापुर के साथ अब भारत में भी कोरोना वायरस के केसों की वृद्धि हुई है. आर्थिक नगरी मुंबई में कोरोना के कुछ पॉजिटिव केस मिले. लेकिन चिंता की बात यह है कि अब दिल्ली-एनसीआर में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कोरोना के दो मामले दर्ज किए हैं. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  गाय तड़पती रही और शख्स चलाता रहा गोली, फिर पुलिस ने किया ऐसा इलाज

गुरुग्राम में कोरोना की एंट्री

साइबर सिटी के नाम से मशहूर गुरुग्राम में कोरोना की एंट्री से दिल्ली-एनसीआर में रह रहे लोगों में खौफ का माहौल है. गुरुग्राम में कोरोना के दोनों मरीजों को फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है. दोनों मरीजों में से एक मुंबई से गुरुग्राम पहुंचा है. वहीं, कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कमर कस ली है. गुरुग्राम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. दोनों ही मामलों में कोरोना के बहुत हल्के लक्षण देखने को मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग हर चुनौती से निपटने को तैयार है. सीएमओ ने कहा कि कोई जुखाम, खांसी होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें. एक रिपोर्ट के अनुसार देशभर में कोरोना वायरस के अब तक 257 केस दर्ज किए गए हैं.

यह खबर भी पढ़ें-  PM Kisan 20th installment Date: निपटा लें ये काम वरना अटक जाएगी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त!

अहमदाबाद में भी केस मिले

रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार तक कोरोना के 4 नए केस दर्ज हुए हैं. इन केसों में 84 वर्षीय एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि अन्य मरीजों को घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है. इसके अलावा महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी कोरोना वायरस के कुछ मामले पाए गए हैं. ओडिशा के भुवनेश्वर में भी कोरोना का एक केस मिला है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना के मामलों हो रही तेजी से वृद्धि के पीछे ओमिक्रॉन का जेएन.1 वैरिएंट हैं. यह वैरिएंट काफी तेजी के साथ फैलता है और अब इसका प्रभाव पूरी दुनिया में देखा जा रहा है. 

Coronavirus in India Coronavirus New Cases coronavirus new strain Coronavirus New Variant Coronavirus New Variant Symptoms Coronavirus New Variant Treatment Coronavirus New Case Covid 19 coronavirus in India coronavirus new strain symptoms Coronavirus New Variant omicron
      
Advertisment