दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तय किए 28 नाम, जल्द आएगी लिस्ट, जानें किसे मिलेगा मौका?

Delhi Assembly Elections 2024: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 28 प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं. मंगलवार को हुई बैठक में 35 सीटों को लेकर चर्चा हुआ. जिसमें 28 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rahul and Mallikarjun Kharge

दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने तय किए नाम Photograph: (Social Media)

Delhi Assembly Elections 2024: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रही हैं. इस बीच कांग्रेस ने भी 28 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई. जिसमें कुल 35 सीटों को लेकर चर्चा हुई. सूत्रों की मानें तो, कांग्रेस सीएम आतिशी के सामने कालका जी सीट से अलका लांबा को चुनावी मैदान में उतारने जा रही है.  सीईसी की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है.

Advertisment

इन नेताओं ने नाम पर लगी मुहर- सूत्र

सूत्रों की मानें तो मंगलवार को हुई सीईसी की बैठक में कांग्रेस ने सीमापुरी से राजेश लिलोठिया का नाम तय किया है. जबकि जंगपुरा से कांग्रेस फरहाद सूरी को अपना प्रत्याशी बना सकती है. वहीं मटिया महल सीट से कांग्रेस आसिम अहमद को अपना उम्मीदवार बना सकती है. जबकि बिजवासन से देवेंद्र सहरावत का नाम तय किया गया है.

ये भी पढ़ें: 'कितने का है लहसुन?', जब मंडी पहुंचकर सब्जियों के दाम पूछने लगे राहुल गांधी, वीडियो किया शेयर

बता दें कि आसिम अहमद खान और देवेंद्र सहरावत आम आदमी के पूर्व विधायक रह चुके हैं. दोनों नेता कल यानी सोमवार को ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं. केजरीवाल ने आसिम अहमद खान को भ्रष्टाचार के आरोप में अपनी कैबिनेट से बेदखल किया था. वहीं देवेंद्र सहरावत पहले बीजेपी और उसके बाद शिवसेना के सदस्य रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें: 2025 में कुल 100 दिन रहेंगी छुट्टियां, जारी हुई लिस्ट, जानें किस माह में रहेंगी सबसे ज्यादा छुट्टियां

सोमवार को हुई थी घोषणापत्र को लेकर बैठक

बता दें कि दिल्ली की सत्ता से दस साल से बाहर बैठी कांग्रेस बार कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती. इसे लेकर पार्टी बूथ लेवल पर काम कर रही है. इसीलिए पार्टी ने कल यानी सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र की तैयारी के लिए बैठक की. इस बैठक में दिल्ली कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए. इस बैठक में दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा, "केवल वही वादे किए जाने चाहिए, जिन्हें पूरा किया जा सके. कांग्रेस केवल बातें करने में विश्वास नहीं रखती है."

ये भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi: कैलिफॉर्निया तक पहुंची लॉरेंस गैंग की दहशत, अब स्टॉकटन में कराई सुनील यादव की हत्या

बता दें कि पिछले दो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को शर्मशार हार का सामना करना पड़ा है. जिसके चलते इस बार कांग्रेस हर हाल में दिल्ली की सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है, जिसके लिए कांग्रेस आलाकमान इस बार सीट बंटवारे और पार्टी के भीतर की नाराजगी पर भी नजर बनाए हुए हैं. इन सबको देखते हुए राहुल गांधी 28 दिसंबर को उत्तरपूर्वी दिल्ली के सीमापुरी में एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं.

Assembly Election Delhi News rahul gandhi Congress Party Delhi elections Mallikarjun Kharge Delhi news in hindi Delhi assembly Election
      
Advertisment