Delhi: कांग्रेस को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, आयकर विभाग की कार्रवाई के खिलाफ याचिका की खारिज

Delhi: कांग्रेस के खातों को लेकर इन्कम टैक्स की कार्रवाई पर दिल्ली हाई कोर्ट ने का बड़ा कदम, कांग्रेस की याचिका की खारिज

Delhi: कांग्रेस के खातों को लेकर इन्कम टैक्स की कार्रवाई पर दिल्ली हाई कोर्ट ने का बड़ा कदम, कांग्रेस की याचिका की खारिज

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Congress Big Blow From Delhi HC

Congress Big Blow From Delhi HC ( Photo Credit : File)

Delhi: कांग्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल बीते दिनों आयकर विभाग की कार्रवाई के चलते कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया. इसको लेकर पार्टी ने अदालत का दरवाजा भी खटखटाया. इसी कड़ी में अब दिल्ली हाई कोर्ट से कांग्रेस बड़ा झटका लगा है. दरअसल दिल्ली उच्च न्यायालय ने आयकर विभाग के एक्शन के खिलाफ लगी कांग्रेस की याचिका को खारिज कर दिया है. गुरुवार को एचसी की ओर से इस मामले में बड़ा कदम उठाया गया.

Advertisment

बता दें कि कांग्रेस ने अपनी याचिका में इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से वसूली प्रक्रिया को चुनौती दी थी. इस चुनौती वाली याचिका को उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया है. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है. 

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2024: शिवसेना के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, पीएम मोदी और शाह समेत ये दिग्गज शामिल

पहले भी हाई कोर्ट ने याचिका की थी खारिज
ये पहली बार नहीं है जब उच्च न्यायालय की ओर से कांग्रेस को झटका लगा हो. इससे पहले भी दिल्ली हाई कोर्ट ने कांग्रेस की एक याचिका को खारिज किया था. इसमें पार्टी ने लगातार तीन साल के लिए इन्कम टैक्स की टैक्स पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के खिलाफ याचिका फाइल की थी.  इस पर कोर्ट ने सुनवाई के बाद 20 मार्च को अपना फैसला सुरक्षित रखा था.

कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए लगाए थे आरोप
कांग्रेस के खाते सीज किए जाने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. पहले अजय माकन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है. वहीं इसके बाद एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई इसमें खुद कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी जैसे वरिष्ठ नेताओं ने इन्कम टैक्स की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए थे. 

यह भी पढ़ें - UP Lok Sabha Election 2024: कंगना रनौत पर अभ्रद टिप्पणी को लेकर कटा टिकट

Source : News Nation Bureau

congress Delhi News High Court Income Tax Delhi High Court on IT Action Against Congress Business Diary News in Hindi
      
Advertisment