दिल्ली में कल से खुलेंगे सिनेमा हॉल, जानें क्या है नियम

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन्स से बाहर स्थित सभी सिनेमा हॉलों, मल्टिप्लेक्स और थिअटरों को 15 अक्टूबर से खोले जाने की इजाजत दे दी गई है. कुल दर्शक संख्या के आधे दर्शकों को ही इजाजत होगी.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Cinema hall

सिनेमा हॉल( Photo Credit : न्यूज नेशन )

अनलॉक-5 में दिल्ली में सिनेमा हॉल 15 अक्टूबर से खुलेंगे. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने सिनेमा हॉल, थियेटर और मल्टीप्लेक्स को 50 फीसद दर्शक क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी. हर शो के बाद पूरे हॉल को सैनिटाइज करना होगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोशिश के बाद डीडीएमए ने सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति देने का फैसला लिया है.  हालांकि, यह छूट कंटेनमेंट जोन में लागू नहीं होंगी.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः असम में नवंबर से बंद हो जाएंगे सभी मदरसे, जानें क्या है कारण

50 फीसद दर्शक के साथ खुलेंगे सिनेमा
दिल्ली में कंटेनमेंट जोन्स से बाहर स्थित सभी सिनेमा हॉलों, मल्टिप्लेक्स और थिअटरों को 15 अक्टूबर से खोले जाने की इजाजत दे दी गई है. कुल दर्शक संख्या के आधे दर्शकों को ही इजाजत होगी. आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर वीकली मार्केट्स में दुकानदार और ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग समेत स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसेजर का पालन करते नहीं दिखाए दिए तो उन बाजारों को फिर से बंद किया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः मुंबई में बिजली गुल होने के पीछे साजिश की संभावना- नितिन राउत

सिनेमा खोलने के लिए ये है गाइडलाइन
सिनेमा हाल में मात्र 50 फीसद सीटों का ही उपयोग किया जा सकता है. 50 फीसद सीटें खाली रहेंगी. हॉल के अंदर और बाहर शारीरिक दूरी का पालन करना होगा. सीटों पर बैठने के लिए और खाली छोड़ने के लिए विशेष मार्क लगाया जाएगा ताकि किसी को एक सीट छोड़कर बैठने में परेशानी ना हो. सिनेमा हाल में अंदर जाते वक्‍त गेट पर ही सैनिटाइजर की व्‍यवस्‍था होगी. 

यह भी पढ़ें: BSNL, MTNL को संकट से उबारने के लिए मोदी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

पूरे हॉल को हर बार शो के बाद सैनिटाइज किया जाएगा
हॉल में एंट्री के वक्‍त थर्मल स्क्रीनिंग से शरीर का तापमान मापा जाएगा. अगर कोई शख्‍स कोरोना संक्रमित मिलता है तो अस्‍पताल को तुरंत सूचना देनी होगी. इधर पूरे हॉल को हर बार शो के बाद सैनिटाइज किया जाएगा. वहीं, दर्शकों को आरोग्य सेतु ऐप इंस्टाल करने की सलाह दी जाएगी. पेमेंट के लिए डिजिटल माध्यमों को प्रोत्साहन दिया जाएगा. टिकट खरीद के लिए काउंटर खुले रहेंगे और भीड़ कम करने के लिए एडवांस बुकिंग करा सकेंगे.

Source : News Nation Bureau

सिनेमा हॉल update news in hindi Cinema halls will open rules Cinema halls will open in Delhi Cinema Hall News Cinema Halls in Delhi
      
Advertisment