/newsnation/media/media_files/2025/10/25/chhath-puja-2025-ghats-2025-10-25-10-08-43.jpg)
Chhath Puja
Chhath Puja: आज देश भर में छठ पूजा का आयोजन होगा. दिल्ली में जोरों-शोरों से इसका आयोजन हो रहा है. दिल्ली में इस बार 1300 से अधिक घाटों पर छठ पूजा मनाई जाएगी. दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने पूजा से एक दिन पहले वासुदेव घाट का संयुक्त निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि समय पर श्रद्धालुओं को सभी व्यवस्थाएं दी जाएं. उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि घाटों की साफ-सफाई, लाइटिंग और ट्रैफिक की व्यवस्था मजबूत की जाए.
अब तक का सबसे भव्य आयोजन होगा- कपिल मिश्रा
मंत्री कपिल मिश्रा ने इस दौरान कहा कि दिल्ली में इस साल अब तक का सबसे बड़ा और भव्य छठ पूजा मनाया जा रहा है. हमारा लक्ष्य है कि दिल्ली के लोग स्वच्छ, सुरक्षित और सांस्कृतिक माहौल में छठ मइया की पूजा करें. हमने घाटों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
छठ पूजा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Chhath Puja: दिल्ली में आयोजित छठ पूजा में शामिल होंगे पीएम मोदी, छठी मईया की करेंगे पूजा
भाजपा सरकार कहने वाली नहीं करने वाली है
उन्होंने कहा कि ये भाजपा की सरकार है. हम कहने वालों में से नहीं हैै. हम करके दिखाते हैं. कपिल ने बताया कि सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली में पहली बार छठ पूजा मनाई जा रही है. इस पर यमुना किनारे पारंपरिक तरीके से छठ पूजा की अनुमति दी गई है. दिल्ली और पूूर्वांचल के लोगोें के लिए ये खास पल है.
छठ पूजा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Chhath Puja Vrat Katha: इस कथा के बिना अधूरा माना जाता है छठी मैया का व्रत, सुनने से होती है शुभ फलों की प्राप्ति
पूर्ववर्ती सरकारों ने पूर्वांचलियों का अपमान किया
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने यमुना किनारे छठ पूजा मनाने से रोक दिया था. ये पूर्वांचल के लोगों का अपमान है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. दिल्ली की सरकार अब हर श्रद्धालु के साथ खड़ी है.
छठ पूजा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Chhath Puja 2025: छठ पूजा पर सूरज को अर्घ्य देने के लिए बांस या पीतल कौन सा सूपा है ज्यादा शुभ? जानिए क्या कहता है शास्त्र
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us