/newsnation/media/media_files/2025/04/10/lBNAywcb0r7gcBm97PVE.jpg)
PM Modi (File Photo)
Chhath Puja: कल छठ महापर्व है. देश-दुनिया में धूमधाम से इसका आयोजन होता है. देश की राजधानी दिल्ली में भी हर साल की तरह इस बार भी छठ महापर्व मनाया जाएगा. दिल्ली सरकार ने इसके लिए खास तैयारी कर ली है. दिल्ली की भाजपा सरकार ने इस बार छठ पूजा के लिए खास इंतजाम किए हैं. सरकार ने घाटों की संख्या में इजाफा किया है. घाटों की चौड़ाई भी बढ़ाई गई है.
पीएम मोदी छठ पूजा में होंगे शामिल
खास बात है कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी छठ पूजा में शामिल होंगे. वे 28 अक्टूबर को दिल्ली के वासुदेव घाट पर जाएंगे और छठी मईया की पूजा करेंगे. ये पहला मौका है, जब कोई प्रधानमंत्री दिल्ली की छठ पूजा में शामिल हो. पीएम मोदी के आगमन से पहले घाट की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है.
सीएम रेखा गुप्ता ने किया मौका मुआयना
पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रविवार को वासुदेव घाट पर पहुंची. उन्होंने तीन घंटे व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे घाटों पर सर्वोच्च सुविधाएं मुहैया करवाएं.
श्रद्धालुओं के लिए दिल्ली सरकार ने की खास व्यवस्था
दिल्ली सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहूलियत का इस बार खास ख्याल रखा है. सरकार ने नदी के दोनों किनारों पर खास इंतजाम किए हैं. घाटों पर लाइटिंग, साफ-सफाई का खास ध्यान रखा है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है. खास बात है कि यमुना का पानी पिछले वर्षों के मुकाबले साफ दिख रहा है. सरकार की पहल देखकर लोगों में उत्साह है.
घाटों के पास से आवारा कुत्तों को हटाया
दिल्ली पुलिस, जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने इसके लिए कमर भी कस ली है. दिल्ली नगर निगम की टीमों ने घाटों के पास से आवारा कुत्तों को हटा दिया है, जिससे किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us