Delhi CM: कौन होगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री? चुनने के लिए भाजपा आज कर सकती है ऑब्जर्वर्स की घोेषणा

दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा, ये तय करने के लिए भाजपा ऑब्जर्वर्स की सूची जारी कर सकती है. ऑब्सर्वर्स भाजपा विधायकों से बैठक करके मुख्यमंत्री का नाम तय करेंगे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
BJP can appoint observers today for selecting Delhi CM

दिल्ली के मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए भाजपा आज ऑब्जर्वर्स की घोषणा कर सकती है. सूत्रों के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसमें शामिल हो सकते हैं. शनिवार को भाजपा हेडक्वार्टर में महासचिवों की बैठकें हुई हैं. बैठक में पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे.

Advertisment

शुक्रवार को राष्ट्रीय सचिव और विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के बाद 18 और 19 फरवरी को विधायक दल की बैठक होनी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह 19 और 20 फरवरी को हो सकती है. 

भाजपा ने यमुना जी की सफाई के लिए काम भी शुरू कर दिया 

मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे आगे चल रहे प्रवेश वर्मा ने बताया कि भाजपा सरकार के मुख्य एजेंडे में विकास, साफ पानी की सफाई और साफ हवा सहित अन्य मुद्दे हैं. यमुना सफाई भी भाजपा के प्रमुख एजेंडें में शामिल हैं. भाजपा ने अपने प्रमुख एजेंडों पर काम भी शुरू कर दिया है. भाजपा ने वादा किया था कि वे यमुना को निर्मल बनाएगी और हम इस वादा को पूरा करेंगे. 

ये भी पढ़ें- Delhi Result: दिल्ली के पूर्व CM-डिप्टी सीएम अपनी-अपनी सीट से हारे, भाजपा ने नई दिल्ली-जंगपुरा में लहराया जीत का परचम

भाजपा ने जीती 48 सीटें

बता दें, दिल्ली चुनाव के परिणाम आठ फरवरी को आए थे. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 48 सीटें जीत ली हैं. भाजपा 27 साल बाद सत्ता में लौटी है. पिछले दो विधानसभा चुनावों की तरह ही कांग्रेस इस बार भी एक भी सीट नहीं जीत पाई है. 71 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ भाजपा ने अपनी 40 सीटें और बढ़ा ली हैं. वहीं आप ने 31 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ 40 सीटें गंवा दी है. 

9 फरवरी को हुई थी पहली बैठक 

दिल्ली के भाजपा विधायकों की बैठक इससे पहले नौ फरवरी को हुई थी. बैठक के बाद सिरसा ने बताया था कि हमने पानी, सीवेज, यमुना जल की सफाई पर चर्चा की. हमने इन कामों को प्राथमिकता दी है. भाजपा को बहुमत मिलने के बाद नौ फरवरी को पहली बैठक हुई थी. बैठक के बाद प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर अलग-अलग जाकर मुलाकात की थी. 

ये भी पढ़ें- Delhi Election: MCD और दिल्ली सरकार के बीच है रोचक संबंध, दोनों के बीच है खास रिश्ता

delhi cm BJP
      
Advertisment