/newsnation/media/media_files/2025/02/08/SVwce2Wxp2cZLztK6DIN.jpg)
Delhi Election Result
दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं. परिणाम चौंकाने वाले हैं. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अपनी-अपनी सीटें हार गए हैं. भाजपा के प्रवेश वर्मा ने 1844 वोटों से केजरीवाल को हरा दिया है. वहीं, सिसोदिया को जंगपुरा से भाजपा उम्मीदवार तरविंर सिंह मारवा ने 600 वोटों से हरा दिया है.
अरविंद केजरीवाल इतने मार्जिन से हारे
अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में थे. प्रवेश वर्मा भाजपा की ओर से तो कांग्रेस की ओर से संदीप दिक्षित केजरीवाल को टक्कर दे रहे थे. केजरीवाल को 10वें राउंड तक कुल 20,190 वोट मिले तो वहीं प्रवेश वर्मा को 22,304 वोट मिले. भाजपा उम्मीदवार ने केजरीवाल को 1,844 वोटों से हरा दिया. कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित को 3503 वोट मिले हैं. बता दें, अरविंद केंजरीवाल शुरुआत से ही प्रवेश वर्मा से पीछे चल रहे थे. बता दें, प्रवेश वर्मा का कहना है कि वे अब गृहमंत्री अमित शाह से मिलने जा रहे हैं.
मनीष सिसोदिया 600 वोटों से हारे
अरविंद केजरीवाल के अलावा, दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से मैदान में थे. भाजपा के तरविंदर सिंह यहां से सिसोदिया को टक्कर दे रहे थे. सिंह ने सिसोदिया को 600 वोटों से हरा दिया है. बता दें, तरविंदर सिंह 2022 में ही भाजपा में शामिल हुए थे. वे इससे पहले तीन बार कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं.
#WATCH | AAP candidate from Jangpura constituency, Manish Sisodia concedes defeat, says, "Party workers fought well; we all did hard work. People have supported us as well. But, I lose by 600 votes. I congratulate the candidate who won. I hope he will work for the constituency." https://t.co/szW8leInSppic.twitter.com/B1VVvsbfNI
— ANI (@ANI) February 8, 2025