बाबा रामदेव की मौजूदगी में दिल्ली में सजेगा हरितालिका तीज महोत्सव-2025

बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण दिल्ली के सूरजमल विहार स्थित यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाले हरितालिका तीज महोत्सव में शामिल होंगे. इस दौरान वे 'सत्य सनातन वैदिक धर्म' का संदेश भी देंगे.

बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण दिल्ली के सूरजमल विहार स्थित यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाले हरितालिका तीज महोत्सव में शामिल होंगे. इस दौरान वे 'सत्य सनातन वैदिक धर्म' का संदेश भी देंगे.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Baba Ramdev and Acharya Balkrishna

बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण Photograph: (SM)

दिल्ली कल यानी मंगलवार (26 अगस्त) एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक आयोजन का गवाह बनेगा, जब योगगुरु बाबा रामदेव की मौजूदगी में नेपाल-गोरखाली समुदाय का सबसे बड़ा पर्व हरितालिका तीज महोत्सव-2025 धूमधाम से मनाया जाएगा. यह आयोजन यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सूरजमल विहार में होगा, जहां हजारों महिलाएं और श्रद्धालु जुटेंगे.

बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण देंगे संदेश

Advertisment

कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत होगी कि बाबा रामदेव और पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण न केवल आयोजन का हिस्सा होंगे, बल्कि मंच से ‘सत्य सनातन वैदिक धर्म’ के संदेश को भी साझा करेंगे. बाबा रामदेव का मानना है कि ऐसे पर्व समाज को जोड़ते हैं और भारतीय परंपराओं को विश्व स्तर पर पहचान दिलाते हैं.

बाबा रामदेव की मौजूदगी में ही प्रतिष्ठित “हमरो गौरव अवार्ड” का वितरण किया जाएगा. इस बार अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी ने पांच विभूतियों का चयन किया है, जिनमें पद्मश्री गीता उपाध्याय (असम)  वरिष्ठ साहित्यकार, पद्मश्री द्रौपदी घिमिरे (सिक्किम) प्रख्यात समाजसेवी, पद्मश्री नरेन गुरंग (असम) लोकसंगीत में योगदान, इंस्पेक्टर मान सिंह भट्ट (दिल्ली) वीरता पुरस्कार विजेता और देवा थापा (हिमाचल) खेल (फ्रीस्टाइल रेसलिंग) हैं

नेपाल के राजदूत भी होंगे मौजूद

इस मौके पर बाबा रामदेव के साथ केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, श्रीमती रितु धवन, श्रीमती स्वाति सिंह वर्मा, नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा और सांसद राजू बिष्ट भी मौजूद रहेंगे. सांस्कृतिक पक्ष की बात करें तो यहां 10 घंटे लगातार नेपाली संगीत, नृत्य और संस्कृति की झलकियां पेश की जाएंगी. प्रकाश सापुत, बिनीता क्षेत्री समेत कई अंतर्राष्ट्रीय नेपाली कलाकार मंच पर प्रस्तुति देंगे. 

कार्यक्रम का डिटेल्स

  • मंगलवार, 26 अगस्त 2025
  • सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक
  • यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सूरजमल विहार, नई दिल्ली (एंट्री गेट नं. 4 और 4A)

ये भी पढ़ें- इन चीजों के बिना अधूरा है व्रत, पूजा की थाली में जरूर करें शामिल

ये भी पढ़ें- भोग लगाने के बाद कितनी देर तक मंदिर में रखना चाहिए प्रसाद, जानिए

Patanjali delhi haritalika teej Acharya Balkrishna BABA RAMDEV
Advertisment