Hartalika Teej 2025: इन चीजों के बिना अधूरा है व्रत, पूजा की थाली में जरूर करें शामिल

Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज का व्रत 26 अगस्त को है. इस दिन महिलाएं भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करती हैं. माना जाता है कि यह व्रत बेहद कठिन होता है.

Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज का व्रत 26 अगस्त को है. इस दिन महिलाएं भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करती हैं. माना जाता है कि यह व्रत बेहद कठिन होता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Hartalika Teej 2025

Hartalika Teej 2025

Hartalika Teej 2025:  हरतालिका तीज का व्रत सुहागिनों का सबसे महत्वपू्र्ण व्रत माना जाता है. हरतालिका तीज का पर्व भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. यह व्रत माता पार्वती और भगवान शिव के दिव्य मिलन की याद में रखा जाता है. मान्यता है कि इस दिन महिलाएं अपने अखंड सुहाग, दांपत्य सुख और अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस खास मौके पर व्रत से जुड़े नियमों के साथ-साथ पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री का भी विशष महत्व होता है. हरतालिका तीज 26 अगस्त को है.

 पूजन सामग्री 

Advertisment

मूर्ति के लिए - बालू रेत या गीली मिट्टी,गाय का गोबर, गुड़ , मक्खन और भस्म मिलाकर

अभिषेक के लिए - पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, शक्कर), गन्ने का रस, गंगाजला, शुद्ध जल.

शिवलिंग-पार्वती पर क्या चढ़ाए - बेल पत्र, अक्षत, सुधतूरे का फल और फूल, अकांव का फूल, जनेऊ, वस्त्र, मौसमी फल-फूल, नारियल, कलश, अबीर, चंदन, घी, कपूर, कुमकुम, दीपक.

शिव जी को चढ़ाने के लिए 16 पत्तियां - बेलपत्र, तुलसी, जातीपत्र, सेवंतिका, बांस, देवदार पत्र, चंपा, कनेर, अगस्त्य, भृंगराज, धतूरा, आम पत्ते, अशोक के पत्ते, पान पत्ते, केले के पत्ते और शमी के पत्ते.

मां पार्वती की सुहाग सामग्री - मेहंदी, चूड़ी, बिछिया, काजल, बिंदी, कुमकुम, सिंदूर, कंघी, माहौर, सुहाग पिटारी.

हरतालिका तीज दान सामग्री - चावल, आटा, नमक, वस्त्र, सुहाग की सामग्री का दान करें.

ये भी पढ़ें- भारत का इकलौता मंदिर, जहां भक्तों की चिट्ठी से पूरी होती है मनोकामना

ये भी पढ़ें-Ganesh Chaturthi 2025: बप्पा की मूर्ति खरीदने से पहले जानिए मूर्ति का रंग, शेप और बनावट

 किस समय करें पूजा 

हिंदू मान्यता के अनुसार पति की लंबी आयु और मनचाहा वर पाने के लिए हरतालिका तीज का व्रत निर्जल रखा जाता है.

यदि आप हरतालिका तीज की पूजा को प्रात:काल के शुभ मुहूर्त में किसी कारण न कर पाएं तो आप प्रदोष काल में इस पूजा को करके पुण्यफल प्राप्त कर सकती हैं. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.) 

Religion News in Hindi hartalika teej Teej 2025 Hartalika Teej 2025 Hartalika Teej 2025 puja samagri
Advertisment