Ganesh Chaturthi 2025: बप्पा की मूर्ति खरीदने से पहले जानिए मूर्ति का रंग, शेप और बनावट

Ganesh Chaturthi 2025: हिंदू धर्म में भगवान श्री गणेश भगवान की पूजा सभी बाधाओं को दूर करके सुख-समृद्धि दिलाने वाले माने गए है. इस साल गणपति बप्पा की गणेश चतुर्थी 27 अगस्त से शुरू हो रही है और यह 10 दिनों तक चलता है.

Ganesh Chaturthi 2025: हिंदू धर्म में भगवान श्री गणेश भगवान की पूजा सभी बाधाओं को दूर करके सुख-समृद्धि दिलाने वाले माने गए है. इस साल गणपति बप्पा की गणेश चतुर्थी 27 अगस्त से शुरू हो रही है और यह 10 दिनों तक चलता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Ganesh Chaturthi 2025

Ganesh Chaturthi 2025

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश उत्सव आते ही बाजार में भक्त बप्पा की मूर्ति खरीदने के लिए जाते हैं. वहीं हर साल बप्पा के दिन भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की चतुर्थी से प्रारंभ होकर पूरे 10 दिनों तक यानि अनंत चौदस तक चलता है. इसी पावन पर्व को मनाने के लिए देश भर के गणेश भक्त पूरे साल इंतजार करते हैं. वहीं इस दौरान भक्त बप्पा की मूर्ति अपने घर लेकर आते हैं और उन्हें अपने घर विराजते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बप्पा की कौन से रंग की मूर्ति, शेप और बनावट होनी चाहिए. आइए आपको बताते हैं. 

बायीं सूंड़ वाले बप्पा 

Advertisment

घर में बायीं सूंड वाली गणपति की मूर्ति पूजा अत्यंत ही शुभ मानी जाती है. इसी टाइप घर में पूजा करने के लिए बैठी हुई मूर्ति चुनें. उसमें उनकी सवारी मूषक भी शामिल हो. प्लास्टर आफ पेरिस की बजाय हमेशा मिट्टी की बनी मूर्ति खरीदें ताकि उसे बाद में आप अपने घर में बाल्टी में विसर्जित करके उनकी मिट्टी को किसी गमले में रख सकते हैं. यदि आप घर में गणपति की पूजा कर रहे हैं तो शास्त्र कहता है कि आप हमेशा छोटी मूर्ति की ही पूजा करें. यह न सिर्फ मंदिर में रखने से लेकर पूजा पाठ के लिए अनुकूल रहेगी. 

इन रंगों का रखें ध्यान 

आप अपनी पसंद के अनुसार सफेद, लाल, पीले, सिंदूरी, हरे, सुनहरे आदि रंग की मूर्ति खरीद सकते हैं लेकिन यदि आप लाल, पीले और सिंदूरी रंग के मिक्स कलर वाली मूर्ति का चयन करते हैं तो वह अत्यंत ही शुभ साबित होगी. ध्यान रहे कि ऐसी मूर्ति न खरीदें जिसमें काला या फिर नीले रंग हो. 

ये भी पढ़ें- ये है सबसे अमीर गणपति बप्पा, 69 किलो सोने के गहनों से सजे थे गणेश जी

एक ही मूर्ति रखें 

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के भीतर कभी भी विषम संख्या में गणपति की मूर्ति नहीं होनी चाहिए. हिंदू मान्यता के अनुसार घर के भीतर तीन गणेश जी की मूर्ति शुभ नहीं मानी जाती है. यदि संभव हो तो हमेशा गणपति की एक ही मूर्ति रखें और उसकी विधि-विधान से पूजा करें. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.) 

Religion News in Hindi vastu tips faith ganesh ganesh chaturthi Ganesh Chaturthi 2025 Ganesh Chaturthi 2025 date ganpati sthapana
Advertisment