भारत का इकलौता मंदिर, जहां भक्तों की चिट्ठी से पूरी होती है मनोकामना

भारत में एक ऐसा अनोखा मंदिर है. जहां भक्त भगवान जी को अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए चिट्टी लिखते हैं. आइए आपको इस अनोखे मंदिर के बारे में बताते हैं.

भारत में एक ऐसा अनोखा मंदिर है. जहां भक्त भगवान जी को अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए चिट्टी लिखते हैं. आइए आपको इस अनोखे मंदिर के बारे में बताते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
letters

letters

गणेश चतुर्थी का पर्व भारत में बेहद उल्लास और आस्था के साथ मनाया जाता है. बप्पा दस दिनों तक लोगों के घर और पंडालों में विराजमान होते हैं. वहीं गणेश चतुर्थी के मौके पर हम आपको एक ऐसे अनोखे मंदिर के बारे में बताने जा रहे है. जो कि राजस्थान की राजधानी जयपुर के अरावली पर्वत श्रृंख्ला पर स्थित है. जिसका नाम गढ़ गणेश मंदिर है. इस मंदिर में भक्त बप्पा को चिट्ठी लिखते हैं और उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मंदिर में बप्पा बिना सूंड के विराजमान है. आइए आपको इस मंदिर के बारे में बताते हैं. 

बाल स्वरूप में पूजा 

Advertisment

इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां भगवान गणेश की मूर्ति बाल रूप में यानी कि बिना सूंड वाले है. वहीं भक्तों का मानना है कि यहां बप्पा 'पुरुषकृति' स्वरूप में विराजमान हैं. यह अद्वितीय स्वरूप भक्तों के लिए आकर्षण और श्रद्धा का विशेष कारण है.

मूषकों के कान में परेशानी 

 भगवान गणेश के मंदिर में दो विशाल मूषक चूहे स्थापित हैं. वहीं श्रद्धालु इन मूषकों के कानों में अपनी समस्याएं बताते हैं. मान्यता है कि ये मूषक भक्तों की बात सीधे बप्प तक पहुंचाते हैं और फिर बप्पा उनके कष्ट हर लेते हैं. 

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: बप्पा की मूर्ति खरीदने से पहले जानिए मूर्ति का रंग, शेप और बनावट

चिट्ठी लिखकर पूरी होती है मन्नत

भक्त अपनी मन्नतें चिट्ठी लिखकर भेजते हैं. इसके अलावा लोग अपनी शादी, घर में बच्चे के जन्म, नई नौकरी या फिर किसी भी शुभ कार्य का निमंत्रण बप्पा को भेजते हैं. इस मंदिर के पते पर रोजाना सैकड़ों चिट्ठियां आती हैं, जिन्हें पढ़कर भगवान के चरणों में रखा जाता है. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और भक्तों का मानना है कि गणेश जी उनकी हर पुकार सुनते हैं.

365 सीढ़ियां 

मंदिर तक पहुंचने के लिए भक्तों को 365 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं, जो साल के 365 दिनों का प्रतीक हैं. यह चढ़ाई थोड़ी थकाऊ हो सकती है, लेकिन मंदिर तक पहुंचते ही जो शांति और सुकून मिलता है, वह हर थकान को दूर कर देता है. यहां से पूरे जयपुर शहर का मनोरम दृश्य दिखाई देता है, खासकर सूरज ढलने के समय.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.) 

Religion News in Hindi ganesh ganesh chaturthi Ganesh Chaturthi 2025 Ganesh Chaturthi 2025 date Garh Ganesh Temple Garh Ganesh Temple in Jaipur Ganesha without a trunk letters
Advertisment