कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच अनलॉक-5 में 15 अक्टूबर के बाद स्कूलों के खुलने की संभावना है. मगर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने स्कूलों को 31 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला लिया है. इस संबंध में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि इससे पहले 5 अक्टूबर तक दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की 'खेती बचाओ यात्रा', 3 दिन तक घूमेंगे किसानों के बीच
उल्लेखनीय है कि 1 अक्टूबर से शुरू हुए अनलॉक-5 में केंद्र सरकार ने कई रियायतें दी हैं. देशभर में 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों, थिएटर और मल्टीप्लेक्स को खोलने की अनुमति होगी. जबकि देश के अधिकतर हिस्सों में 15 अक्टूबर से स्कूल और कोचिंग संस्थान खुल सकते हैं. केंद्र ने इस पर फैसला लेने का अधिकार राज्य सरकारों को दिया है. हालांकि दिल्ली में अब 31 अक्टूबर के बाद ही स्कूल खुलने की संभावना है.
अनलॉक-5 में केंद्र ने स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए थे. राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को चरणबद्ध तरीके से 15 अक्टूबर के बाद स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को खोलने के बारे में निर्णय लेने की छूट दी गई है. स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को खोलने के लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की सरकारें 15 अक्टूबर के बाद क्रमबद्ध तरीके से ऐसा करने का निर्णय ले सकती हैं.
यह भी पढ़ें: बड़े हमले की साजिश कर रहे थे आतंकी, पुलिस की मुस्तैदी ने रोका
गौरतलब है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा की थी और इसे चरणबद्ध तरीके से 31 मई तक बढ़ाया गया था. देश में ‘अनलॉक’ प्रक्रिया की शुरूआत एक जून को हुई थी और चरणबद्ध तरीके से व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक और अन्य गतिविधियों को फिर से खोला गया.
Source : News Nation Bureau