Al-Falah University Website Hacked: अल-फलाह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हुई हैक, हैकर्स ने धर्म के नाम पर लिखा भड़काऊ मैसेज

Al Falah University Hack: बीते मंगलवार देर रात फरीदाबाद के धौज इलाके में स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी सुर्खियों में आ गई है. वेबसाईट पर कुछ देर के लिए धमकी भरा संदेश जारी किया गया

Al Falah University Hack: बीते मंगलवार देर रात फरीदाबाद के धौज इलाके में स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी सुर्खियों में आ गई है. वेबसाईट पर कुछ देर के लिए धमकी भरा संदेश जारी किया गया

author-image
Mohit Kumar
New Update
अल-फलाह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हुई हैक, हैकर्स ने धर्म के नाम पर लिखा भड़काऊ मैसेज

अल-फलाह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हुई हैक, हैकर्स ने धर्म के नाम पर लिखा भड़काऊ मैसेज

Al Falah University Hack: बीते मंगलवार देर रात फरीदाबाद के धौज इलाके में स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी सुर्खियों में आ गई है. वेबसाईट पर कुछ देर के लिए धमकी भरा संदेश जारी किया गया. जिसने छात्रों और स्टाफ के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया. जिसके बाद विश्वविद्यालय ने अपनी टेक्निकल टीम को सक्रिय किया. जांच के बाद पता लगा कि वेबसाइट पर साइबर अटैक हुआ और उसे हैक कर लिया गया. हालांकि कुछ देर बाद वेबसाईट को पूर्ण रूप से बहाल कर लिया गया.  

Advertisment

वेबसाइट पर दिखे भड़काऊ संदेश 

अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर साइबर हमले के दौरान जब वेबसाइट खोली गई तो धर्म के नाम पर भड़काऊ मैसेज और टिप्पणी देखी गई. संदेश की भाषा से साफ झलक रहा था कि हैकर्स का मकसद सिर्फ वेबसाइट को नुकसान पहुंचाना नहीं है. बल्कि वह धर्म के नाम पर माहौल खराब करना चाहते हैं. यूनिवर्सिटी को जैसे ही इस पूरे प्रकरण की जानकारी मिली तो उन्होंने अपनी टेक्निकल टीम को सक्रिय किया जिसके बाद वो सभी संदेश हटाए गए. जिसमे लिखा था कि, 

"भारत की धरती पर इस्लामिक यूनिवर्सिटी की कोई जगह नहीं है. अगर भारत में रहना है तो शांति से रहना होगा. नहीं तो इस्लामिक जिहाद करने वालों को भारत छोड़कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए. इस चेतावनी समझें क्योंकि हमारी नजर तुम्हारी राष्ट्रविरोधी गतिविधि पर है. ऐसा मत करो नहीं तो हम तुम्हें बर्बाद कर देंगे". 

यह भी पढ़ें -  पाकिस्तान में ब्लास्ट "आतंकी हमला" और भारत में विस्फोट "Terrible Explosion" , अमेरिका का ऐसा रुख?

जांच में जुटी पुलिस 

वेबसाइट के सुचारु रूप से चलने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस की साइबर सेल यूनिट ने मामले की जांच करते हुए IP एड्रेस और सर्वर लॉग से हैकर्स का ठिकाना ढूंढना शुरू किया. शुरुआती जांच में अधिकारियों का कहना है कि यह साइबर अटैक किसी ग्रुप की ओर से किया गया था. अभी भी यूनिवर्सिटी के स्टाफ और छात्रों के बीच डर का माहौल है. 

यह भी पढ़ें - Delhi Red Fort Blast: 'सुसाइड ब्लास्ट की नहीं थी प्लानिंग, घबराहट में हुआ सबकुछ', पुलिस ने किए ऐसे कई खुलासे

दिल्ली ब्लास्ट से है कनेक्शन 

अल-फलाह यूनिवर्सिटी देश व्यापी स्तर पर चर्चा में आ गई है. हाल ही में दिल्ली बॉम्ब ब्लास्ट के तार इसी यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं. दिल्ली पुलिस ने यहां से एक के बाद एक 3 डॉक्टर को हिरासत में लिया है, उन पर आतंकी गतिविधि में शामिल होने का शक है. जानकारी के अनुसार इन तीनों ने देश में आतंकी साजिश को अंजाम दिया और आगे भी ऐसा करने की योजना बना रहे थे. जिसके बाद जांच एजेंसियों के निशाने पर यह यूनिवर्सिटी आ चुकी है. 

यह भी पढ़ें - लो हो गया खुलासा! दिल्ली ब्लास्ट का मास्टरमाइंड डॉक्टर उमर ऐसे बना आतंकी?

Delhi News Live Delhi news latest Delhi News Delhi news in hindi delhi bomb blast
Advertisment