Delhi News: दिल्ली में पहली बार हॉट एयर बैलून राइड का सफल ट्रायल, इस दिन से उठा सकेंगे लुत्फ, जानें टाइमिंग और टिकट प्राइस

Delhi News:दिल्ली में पहली बार हॉट एयर बैलून राइड का सफल ट्रायल हुआ. उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने खुद राइड की. इसे 29 नवंबर से आम जनता के लिए खोला जाएगा.

Delhi News:दिल्ली में पहली बार हॉट एयर बैलून राइड का सफल ट्रायल हुआ. उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने खुद राइड की. इसे 29 नवंबर से आम जनता के लिए खोला जाएगा.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Hot Air Ballon in Delhi

First Hot Air Balloon Rides: दिल्ली में पहली बार हॉट एयर बैलून राइड का सफल ट्रायल किया गया है. इस मौके पर उपराज्यपाल (एलजी) वी.के. सक्सेना भी मौजूद थे और उन्होंने खुद बैलून की सवारी की. यह ट्रायल दिल्ली के बांसेरा पार्क (सराय काले खां के पास, यमुना नदी के किनारे) में किया गया. ट्रायल सफल रहने के बाद अब इस राइड को आम जनता और पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी पूरी हो चुकी है.

Advertisment

शनिवार से आम लोग ले सकेंगे मजा

उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने बताया कि हॉट एयर बैलून राइड इस शनिवार यानी 29 नवंबर से शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में मनोरंजन और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई सुविधाएं शुरू की जा रही हैं और हॉट एयर बैलून उनमें से एक है.

राइड की खास बातें

आपको बता दें कि इस बैलून में एक पायलट समेत 5 यात्रियों के बैठने की क्षमता है यानी कुल 6 लोग एक साथ सफर कर सकते हैं. बैलून जमीन से 100 से 150 फीट की ऊंचाई तक जाता है. ट्रायल के दौरान इसे 120 फीट तक ले जाया गया. सुरक्षा को देखते हुए बैलून को चार मजबूत रस्सियों से बांधा गया है, जिनमें से हर एक की क्षमता 7 टन है.

ऊपर से यात्री एक ही फ्रेम में अक्षरधाम मंदिर, इंडिया गेट का ऊपरी हिस्सा, सिग्नेचर ब्रिज और पूरा यमुना तट देख सकेंगे. यह दृश्य दिल्ली वालों ने पहले कभी इस तरह नहीं देखा होगा.

टिकट और समय

हॉट एयर बैलून राइड का किराया 3000 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है. हर ट्रिप की अवधि लगभग 7 से 12 मिनट होगी. यह राइड रोजाना सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध होगी. हालांकि, अगर मौसम खराब हुआ तो राइड को रोका भी जा सकता है.

उपराज्यपाल ने बताया कि आगे चलकर इसे दिल्ली में चार अलग-अलग जगहों से शुरू करने की योजना है, जिनमें असीता भी शामिल है. यह पहल दिल्ली के पर्यटन में एक नया अनुभव जोड़ देगी और लोगों को शहर को ऊपर से देखने का अनोखा मौका देगी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन, पुलिकर्मियों पर पेपर स्प्रे से हमले पर अब तक 23 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- Delhi Blast Latest Update: उमर-मुजम्मिल से जुड़े डॉक्टरों से पूछताछ में क्या पता चला? यहां जानिए

Delhi News Delhi NCR News Hot Air Balloon Rides in Delhi
Advertisment