दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन, पुलिकर्मियों पर पेपर स्प्रे से हमले पर अब तक 23 गिरफ्तार

दिल्ली में वायु प्रदूषण से स्थिति खराब होती जा रही है. इसे लेकर इंडिया गेट पर विरोध हुआ. यहां से हटाए जाने पर पुलिसकर्मियों पर पेपर स्प्रे छिड़का गया. अब तक तीन से चार पुलिकर्मी घायल बताए गए हैं .

दिल्ली में वायु प्रदूषण से स्थिति खराब होती जा रही है. इसे लेकर इंडिया गेट पर विरोध हुआ. यहां से हटाए जाने पर पुलिसकर्मियों पर पेपर स्प्रे छिड़का गया. अब तक तीन से चार पुलिकर्मी घायल बताए गए हैं .

author-image
Mohit Saxena
New Update
paper spray

protests at India Gate (X)

दिल्ली में वायु प्रदूषण से खराब होते हालात को लेकर रविवार को इंडिया गेट पर दिल्लीवासियों के एक समूह ने विरोध प्रदर्शन किया था. विरोध प्रदर्शन में भीड़ बढ़ने लगी, भीड़ को हटाने के लिए पुलिसकर्मी यहां पर पहुंचे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पेपर स्प्रे से हमला कर दिया. इस दौरान तीन से चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 23 लोगों को अरेस्ट किया है. 

Advertisment

इंडिया गेट पर पॉल्यूशन प्रोटेस्ट के दौरान हंगामे के मामले में 2 थानों में FIR दर्ज की गई है. अब तक इस मामले में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कर्तव्य पथ थाने में 6 प्रोटेस्टर्स को गिरफ्तार किया गया है. इन पर BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी FIR संसद मार्ग थाने में दर्ज की गई है. इसमें 17 प्रदर्शनकारियों गिरफ्तारी की गई है. इन पर BNS की विभिन्न धारा के तहत केस दर्ज किया   गया है. 

नक्सली कमांडर माडवी हिडमा के पोस्टर लहराए

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की आंख में भीड़ में किसी ने पेपर स्प्रे का छिड़का था. इस तरह से वह काफी घायल हो गया. उसे बचाने के लिए जब अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे तो उन पर भी स्प्रे किया गया. नई दिल्ली के डीसीपी, देवेश कुमार महला ने बताया कि यह बहुत असामान्य घटना है. ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रदर्शनकारियों ने यातायात और कानून व्यवस्था को संभालने वाले हमारे कर्मियों पर पेपर स्प्रे उपयोग किया." इस दौरान नक्सली कमांडर माडवी हिडमा के पोस्टर आंदोलनकारियों के हाथों में दिखाई दिए. ये नारे लगा रहे थे, 'कितने हिडमा मारोगे, हर घर से हिडमा निकलेगा.' 

आरएमएल अस्पताल में चल रहा इलाज  

उन्होंने जानकारी दी कि घायल कर्मचारियों को आरएमएल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. इस मामले में जल्द ही कानूनी कार्रवाई होगी. इस दौरान एफआईआर दर्ज करने की बात कही गई है. इस अव्यवस्था को लेकर पुलिस ने कम से कम 23 लोगों को हिरासत में लिया है. गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक हो चुका है. रविवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 430 था. वहीं कुछ क्षेत्र में यह 450 के पार पहुंच गया. सरकार ने वायु प्रदूषण को लेकर कई तरह के प्रयास किए हैं. 

delhi pollution
Advertisment