राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस से एक और पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. दिल्ली पुलिस में पीसीआर पर तैनात 48 साल के इंस्पेक्टर संजय शर्मा का आज सुबह निधन हो गया. पिछले हफ्ते संजय शर्मा कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें वसंत कुंज के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन आज सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: शाहीन बाग BJP की देन, AAP के दावे पर राजनीति गरमाई
जानकारी के अनुसार, पुलिस इंस्पेक्टर संजय शर्मा पिछले हफ्ते ड्यूटी पर तैनाती के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. कोविड 19 की पुष्टि के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया थ. बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर संजय शर्मा का प्लाज्मा थेरेपी के जरिए भी इलाज किया गया, लेकिन वह कोरोना वायरस को मात न दे सके.
यह भी पढ़ें: कोरोना फिर बना मुसीबत, दोबारा संक्रमित हो रहे ठीक हो चुके लोग
इंस्पेक्टर संजय शर्मा अपनी पीछे पत्नी और बेटे को छोड़कर चले गए. इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर संजीव यादव की मौत भी कोरोना वायरस के कारण हुई थी.