दिल्ली में एक ही दिन में कोरोना के 3390 मामले सामने आए, 64 मरीजों की हुई मौत

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस अब भयावह रूप ले रहा है. गुरुवार को एक ही दिन में कोरोना के 3390 मरीज सामने आए.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Died due to corona

दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 3390 मामले सामने आए, 64 मरीजों की मौत( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस अब भयावह रूप ले रहा है. गुरुवार को एक ही दिन में कोरोना के 3390 मरीज सामने आए. इस प्रकार दिल्ली में अब कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या 78,780 हो गई है. बताया गया कि गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के कुल 64 मरीजों की मौत भी हो गई. दिल्ली में अभी तक कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के कुल 2429 मरीजों की जान जा चुकी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: विदेश समाचार आ गई कोरोना की दवा, यूरोप में कोविड-19 की पहली दवा के रूप में रेमडेसिवीर को मिली मान्यता

दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में छह दिन से रोजाना करीब 3,000 नए मामले सामने आ रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को 3,788 नए मामले सामने आए थे, जबकि बीते शुक्रवार को 3,947 नए मामले आए थे, जो अब तक एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 64 लोगों की मौत हुई, जिसके साथ राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 2,429 हो गई है.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate Today 26 June 2020: पेट्रोल और डीजल की कीमत 80 रुपये के पार, यहां जाने आज के रेट

मुंबई से आगे निकली दिल्ली

बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में 3,788 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी ने दैनिक नए मामलों के मामले में मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में 44,765 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या घर जा चुके हैं, जबकि 26,586 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: 12 अगस्त तक सभी रेग्युलर ट्रेनें रद्द, अगर बुकिंग कराई है तो मिलेगा 100% रिफंड

कोविड-19: दिल्ली में घर-घर जाकर संक्रमितों का पता लगाए जाने वाला सर्वेक्षण शुरू

उधर, दिल्ली में घर-घर जाकर कोरोना वायरस संक्रमितों का पता लगाने के लिये एक व्यापक अभियान बृहस्पतिवार से शुरू हो गया. घर-घर जाकर वायरस संक्रमण का पता लगाने वाली इस प्रक्रिया को छह जुलाई तक पूरा किया जाना है. इसकी शुरुआत मध्य दिल्ली के सिविल लाइन्स, चंद्रावल और अन्य क्षेत्रों से हुई. इस सर्वेक्षण को करने वालों में मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) और एएनएम की टीमें शामिल हैं.

यह वीडियो देखें: 

Delhi Covid-19 delhi corona virus Delhi government arvind kejriwal
      
Advertisment