दिल्ली में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में 3000 केस आए सामने, 63 की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3000 केस रिकॉर्ड हुए हैं. वहीं 63 मरीजों की मौत हुई है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
corona virus

दिल्ली में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में 3000 केस आए सामने, 63 की मौत( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3000 केस रिकॉर्ड हुए हैं. वहीं 63 मरीजों की मौत हुई है. अब तक दिल्ली में कोरोना से 2175 लोगों की मौत हुई है. वहीं दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 59, 746 पहुंच चुका है.

Advertisment

वहीं, 24 घंटे में 1719 लोग ठीक हुए हैं. दिल्ली में अब तक 33,013 लोग ठीक हुए. राजधानी में कोरोना के एक्टिव केस 24,558 हैं. पिछले 24 घण्टे में हुए 18105 टेस्ट हुए हैं. किसी भी एक दिन में किए जाने वाले सैम्पल टेस्ट का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा.

वहीं, दिल्ली की मंडोली जेल में 62 वर्षीय एक कैदी की कोरोना वायरस से मौत हो गयी है जो राष्ट्रीय राजधानी की जेल में इस महामारी से पहली मौत है.उसके बाद अधिकारियों ने बैरक में इस व्यक्ति के साथ रह रहे 28 अन्य कैदियों की जांच कराने का फैसला किया है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि कंवर सिंह (62) की 15 जून को मृत्यु हो गयी और शनिवार को उसकी कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई.

इसे भी पढ़ें:दुनिया अब पहले से कहीं ज्यादा योग की जरूरत महसूस कर रही है, कोविड-19 रोगियों को भी लाभ : मोदी

 दिल्ली में कोरोना के हालात को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अहम बैठक बुलाई है. बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) और अन्य आला अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे. 

इसे भी पढ़ें:भारत-चीन तनाव : राहुल पर बीजेपी का पलटवार, कहा 'हताश हो गए हैं राहुल'

वहीं,  भारत में कोरोना से 4 लाख 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 13 हजार से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. 

Source : News Nation Bureau

delhi covid19 coronavirus in delhi coronavirus
      
Advertisment