भारत-चीन तनाव : राहुल पर बीजेपी का पलटवार, कहा 'हताश हो गए हैं राहुल'

भारत चीन के बीच सीमा पर तनाव के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के तेवर तल्ख हो गए हैं. वह लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर ट्विटर के जरिए हमले कर रहे हैं. ताजा ट्वीट में उन्होंन पीएम मोदी को सरेंडर मोदी बताया.

भारत चीन के बीच सीमा पर तनाव के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के तेवर तल्ख हो गए हैं. वह लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर ट्विटर के जरिए हमले कर रहे हैं. ताजा ट्वीट में उन्होंन पीएम मोदी को सरेंडर मोदी बताया.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Congress leader Rahul Gandhi

राहुल गांधी( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत चीन के बीच सीमा पर तनाव के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के तेवर तल्ख हो गए हैं. वह लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर ट्विटर के जरिए हमले कर रहे हैं. ताजा ट्वीट में उन्होंन पीएम मोदी को सरेंडर मोदी बताया. राहुल ने जापान टाइम्स में छपे एक ओपिनियन पीस को शेयर करते हुए यह टिप्पणी की.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कोरोना संकट: इन 4 राज्यों में बंद होने जा रहा है Apple का स्टोर

इस ट्वीट के बाद, कई यूजर्स ने ध्यान दिलाया कि राहुल से 'सरेंडर' की स्पेलिंग लिखने में चूक हो गई. राहुल गांधी ने Surrender की जगह Surender लिक दिया. इस प्वाइंट को उठाते हुए असम सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विस्व सरमा ने गांधी-नेहरू परिवार पर निशाना साधा.

बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोला

सरमा ने अपने ट्वीट में कहा, ''राहुल गांधी, आप इतने हताश हो गए हैं कि ठीक से लिख भी नहीं पा रहे हैं. और आत्मसमर्पण करना नेहरू-गांधी परिवार का हॉलमार्क रहा है. 1962 में पंडित नेहरू ने असम को लोगभद दे ही दिया ता. जब चीन की सेना ने बोमदिला पर कब्जा किया था.

यह भी पढ़ें- UP की अर्थव्यवस्था 1000 अरब डॉलर की बनाने के लिए सलाहकार नियुक्त करेगी योगी सरकार

मेरा दिल असम के लोगों के लिए रोता है. शर्मनाक'' बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ट्विटर पर कई ''चीनी प्रॉपेगेंड हैंडल्स को बैन किया गया लेकिन सबसे बड़ा वाला रह गया है. चीनी सोशल मीडिया ने पीएम मोदी के हैंडल को बैन किया और इस हैंडल को छोड़ दिया. कन्फ्यूजिंग.''

इस नेता ने बताया चायनीज गांधी

अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने राहुल गांधी को चायनीज गांधी बता दिया. वहीं बीजेपी सांसद राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि '50 साल की उम्र पूरी करने के बाद इन्होंने ऑनलाइन ट्रोल होने की उपलब्धि हासिल कर ली है.'

Source : News Nation Bureau

hindi news rahul gandhi India China Border
      
Advertisment