दिल्ली में पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1093 नए केस, 29 की मौत, रिकवरी रेट 89.07 प्रतिशत

दिल्ली में कोरोना के मामलों का आना कम हो गया है. दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,093 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही अब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के कुल केस 1.34 लाख से ऊपर पहुंच चुके हैं.

दिल्ली में कोरोना के मामलों का आना कम हो गया है. दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,093 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही अब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के कुल केस 1.34 लाख से ऊपर पहुंच चुके हैं.

author-image
nitu pandey
New Update
demo photo

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1093 नए केस( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित लोगों की कुल संख्या 16 लाख के आंकड़े को पार कर गई. वहीं, दिल्ली में कोरोना के मामलों का आना कम हो गया है. दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,093 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही अब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के कुल केस 1.34 लाख से ऊपर पहुंच चुके हैं.

Advertisment

हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से जारी बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटों में राजधानी में 29 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. इस तरह अब दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,936 हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें:अनलॉक 3 : दिल्ली में खुलेंगे होटल, नाइट कर्फ्यू खत्म, साप्ताहिक बाजार खोलने की भी तैयारी

गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 10,743 है. यानी कुल संख्या का 7.99 फीसदी. एक दिन पहले गुरुवार को ऐक्टिव केस की संख्या 10,770 थी. सोमवार को दिल्ली में कोरोना के सिर्फ 613 नए मामले सामने आए थे जो पिछले 2 महीनों में सबसे कम डेली केस था. मंगलवार और बुधवार दोनों ही दिन कोरोना के नए केस हजार से ज्यादा रहे.पिछले 24 घण्टे में 1091 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,19,724 लोग ठीक हुए.

और पढ़ें: योगी सरकार ने UNLOCK-3 के दिशा-निर्देश जारी किए, बंद रहेंगे स्कूल-सिनेमाघर

वहीं दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 89.07 फीसदी हो गया है. वहीं, 5.61 फीसदी संक्रमण दर हो गया है. वहीं दिल्ली में 10 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में पिछले एक महीने से कोरोना संक्रमण की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है

होम आइसोलेशन में मरीज- 5873

पिछले 24 घण्टे में हुए RTPCR टेस्ट- 5531

पिछले 24 घण्टे में हुए एंटीजन टेस्ट- 13,944

पिछले 24 घण्टे में दिल्ली में हुए टेस्ट- 19,475

दिल्ली में अब तक कुल 10,13,694 टेस्ट हुए

दिल्ली में कोरोना डेथ रेट- 2.93

Source : News Nation Bureau

delhi covid-19 coronavirus
      
Advertisment