सेल ने वैश्विक उपस्थिति को मजबूत बनाने के लिए दुबई में नए कार्यालय का उद्घाटन किया
कांग्रेस-इंडी गठबंधन में सनातन धर्म का विरोध करना फैशन बन गया है: तरुण चुघ
दलितों-आदिवासियों की योजनाएं रोक 'लाडली बहना' योजना में पैसा डालना अन्याय : विजय वडेट्टीवार
त्रिनिदाद एंड टोबैगो में पीएम मोदी का दिखा ‘भोजपुरी’ प्रेम, मनोज तिवारी बोले- ‘देश-विदेश में भी दिखता है बिहार से जुड़ाव’
दिल्ली: मोबाइल चोरी गिरोह का भंडाफोड़, महिला समेत दो गिरफ्तार
बर्थडे स्पेशल : वो कीवी क्रिकेटर, जिसकी कोचिंग स्टाइल ने बदल दिया था टीम इंडिया का गेम
'नैसकॉम सीईओ फोरम' भारत और अमेरिका के बीच टेक्नोलॉजी और इनोवेशन सहयोग को देगा बढ़ावा
Breaking News: रोकी गई केदारनाथ यात्रा, भारी बारिश और लैंडस्लाइड से बंद हुआ पैदल मार्ग
उत्तराखंड से गुजरात तक बारिश से हाहाकार, अमित शाह ने की प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात

अनलॉक 3 : दिल्ली में खुलेंगे होटल, नाइट कर्फ्यू खत्म, साप्ताहिक बाजार खोलने की भी तैयारी

दिल्ली सरकार ने ‘अनलॉक-तीन’ के दिशा-निर्देशों के तहत रात का कर्फ्यू खत्म करने तथा आतिथ्य-सत्कार गतिविधियों को सामान्य बनाने समेत और आर्थिक गतिविधियों को बृहस्पतिवार को अनुमति देने का फैसला किया.

दिल्ली सरकार ने ‘अनलॉक-तीन’ के दिशा-निर्देशों के तहत रात का कर्फ्यू खत्म करने तथा आतिथ्य-सत्कार गतिविधियों को सामान्य बनाने समेत और आर्थिक गतिविधियों को बृहस्पतिवार को अनुमति देने का फैसला किया.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
WEEKLY MARKET UNLOCK IN DELHI

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली सरकार ने ‘अनलॉक-तीन’ (Unlock 3) के दिशा-निर्देशों के तहत रात का कर्फ्यू (Night Curfew) खत्म करने तथा आतिथ्य-सत्कार गतिविधियों को सामान्य बनाने समेत और आर्थिक गतिविधियों को बृहस्पतिवार को अनुमति देने का फैसला किया. एक बयान के मुताबिक सरकार ने प्रायोगिक आधार पर सात दिनों के लिए साप्ताहिक बाजार को भी अनुमति देने का फैसला किया है. इस दौरान सामाजिक दूरी और कोविड-19 संबंधी सभी जरूरी प्रावधानों का पालन करना होगा.

Advertisment

केंद्र ने बुधवार को देशभर में ‘अनलॉक-तीन’ के लिए दिशा-निर्देश जारी करते हुए निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर और अधिक गतिविधियों की अनुमति दी. हालांकि, स्कूल, कॉलेज, मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमाघर और बार 31 अगस्त तक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें- अनलॉक 3 : मेट्रो, रेल और सिनेमाघर पर से अभी नहीं हटेगी पाबंदी

‘अनलॉक-तीन’ के दिशा-निर्देश एक अगस्त से लागू होंगे. बयान में कहा गया, ‘‘अनलॉक-तीन के दिशा-निर्देशों के तहत आज लिए गए फैसलों के मुताबिक दिल्ली सरकार ने रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रात्रि कर्फ्यू खत्म करने का फैसला किया है.’’

इसमें कहा गया, चूंकि दिल्ली के होटल अब अस्पतालों से जुड़े नहीं होंगे इसलिए दिल्ली सरकार ने होटलों और आतिथ्य सेवा को सामान्य कामकाज की अनुमति देने का फैसला किया है. केंद्र के निर्देश में भी इसकी अनुमति दी गयी है. सरकार ने प्रायोगिक आधार पर एक हफ्ते के लिए दिल्ली में रेहड़ी-पटरी वालों को सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक काम करने की सोमवार को अनुमति दे दी थी.

यह भी पढ़ें- बिहार में अनलॉक होने के बाद से सबसे ज्यादा संक्रमित हुए बैंक कर्मचारी

बयान में कहा, ‘‘आज फैसला किया गया कि समय सीमा की बाध्यता के बिना भविष्य में रेहड़ी पटरी वालों को काम करने की अनुमति होगी. ’’ बयान के मुताबिक, ‘‘दिल्ली सरकार ने सामाजिक दूरी और सभी एहतियाती उपायों के पालन के साथ एक सप्ताह के लिए प्रयोग के आधार पर साप्ताहिक बाजारों की अनुमति देने का फैसला किया है.’’

Source : Bhasha/News Nation Bureau

Delhi News Delhi government Night curfew
      
Advertisment