PM Modi Chhattisgarh Visit: 'मैं शक्ति का पुजारी हूं', रायपुर में ब्रह्मकुमारीज शांति शिखर के शिलान्यास पर बोले पीएम मोदी

PM Modi Chhattisgarh Visit: पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के मौके पर रायपुर पहुंच गए हैं. इस दौरान, उन्होंने पद्म विभूषण तीजन बाई के परिजनों से बात की.

PM Modi Chhattisgarh Visit: पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के मौके पर रायपुर पहुंच गए हैं. इस दौरान, उन्होंने पद्म विभूषण तीजन बाई के परिजनों से बात की.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
PM Modi Chhattisgarh Visit 14 thousand Crores Development Project Inauguration

PM Modi Chhattisgarh Visit

प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं. इस दौरान, हवाईअड्डे पर प्रदेश के मंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने इसके बाद पद्म विभूषण तीजन बाई के परिवार से बात की. उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की. पीएम मोदी ने पद्म भूषण और प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल से भी फोन पर बात की. उन्होंने उनके स्वास्थ्य और कुशलता की जानकारी ली.

Advertisment

ब्रह्मकुमारीस शांति शिखर का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

रायपुर में पीएम मोदी ने ब्रह्मकुमारीस शांति शिखर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि मैं जब भी दुनिया के विभिन्न देशों में जाता हूं, मुझे हर जगह ब्रम्हकुमारीस के लोग मिले हैं. मुझे इससे न सिर्फ अपनेपन का एहसास होता है, बल्कि शक्ति का भी अनुभव होता है. मैं शक्ति का पुजारी हूं. मेरे लिए यह अनुभव बहुत महत्वपूर्ण है. पीएमओ का कहना है कि ये आध्यात्मिक शिक्षा, शांति और ध्यान का आधुनिक केंद्र है. 

 विधनासभा के नए भवन में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे

इसके बाद 11.45 बजे पीएम मोदी नवा रायपुर अटल नगर स्थित छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. पीएम मोदी इसके बाद विधानसभा के नए भवन में जाएंगे और यहां उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे. 

पीएम मोदी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-Ram Mandir: अगले महीने राम मंदिर पर स्थापित होगी ध्वजा, बड़े-बड़े आंधी-तूफान को झेलने की ताकत, 360 डिग्री घूम जाएगा

14,260 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

शनिवार दोपहर 1.30 बजे पीएम मोदी शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और जनजातीय स्वंतत्रता सेनानी संग्राहालय का उद्घाटन और दौरा करेंगे. इसके बाद 2.30 बजे पीएम छत्तीसगढ़ के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में शामिल होंगे. वे यहां 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकासत्मक, परिवर्तनकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. 

पांच नए मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखेंगे

पीएम मोदी रायपुर में एचपीसीएल के अत्याधुनिक पेट्रोलियम तेल डिपो का उद्घाटन करेंगे. 460 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इसका निर्माण किया गया है. इसकी भंडारण क्षमता पेट्रोल, डीजल और इथेनॉल के लिए 54,000 लीटर है. पीएम मोदी 1,950 करोड़ रुपये से बने 489 किलोमीटर लंबी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन भी समर्पित करेंगे. पीएम मोदी इसके अलाावा, पांच नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला भी रखेंगे.

पीएम मोदी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-ASEAN 2025: ‘आसियन और विकसित भारत के लक्ष्य दुनिया के लिए बेहतर’, आसियान शिखर सम्मेलन को पीएम मोदी ने किया संबोधित

chhattisgarh PM modi PM Modi Chhattisgarh visit
Advertisment