ASEAN 2025: ‘आसियन और विकसित भारत के लक्ष्य दुनिया के लिए बेहतर’, आसियान शिखर सम्मेलन को पीएम मोदी ने किया संबोधित

ASEAN 2025: आसियान शिखर सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया. मलेशिया में आसियान शिखर सम्मेलन-2025 का आयोजन हो रहा है.

ASEAN 2025: आसियान शिखर सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया. मलेशिया में आसियान शिखर सम्मेलन-2025 का आयोजन हो रहा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PM Modi Virtually addressed ASEAN 2025

ASEAN 2025

ASEAN 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसियान शिखर सम्मेलन को संबोधित किया. पीएम मोदी ने वर्चुअली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि आसियान के देश साझा मूल्यों की डोर से बंधे हुए हैं. 21वीं सदी आसियान देशों की सदी है. बता दें, आसियन शिखर सम्मेलन-2025 मलेशिया में आयोजित हुई है. 

Advertisment

पीएम मोदी ने मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को शानदार आयोजन के लिए बधाई दी. इसके बाद उन्होंने तिमोर-लेस्ते का नए सदस्य के रूप में स्वागत किया. उन्होंने थाईलैंड की रानी के निधन पर दुख भी जताया. 

हम ग्लोबल साउथ का हिस्सा

सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आसियान देशों के साथ फिर से जुड़ने का अवसर मिला है. पीएम ने कहा कि भारत और आसियान मिलकर दुनिया की एक चौथाई आबादी का हिस्सा है. हमारे बीच गहरे और पुराने रिश्ते हैं. हम एक तरह की ही सोच और संस्कृति साझा करते हैं. हम लोग ग्लोबल साउथ का हिस्सा हैं. व्यापार के साथ-साथ हमारे बीच संस्कृति का भी मजबूत रिश्ता है.

दुनिया को स्थिरता और विकास देने का आधा

पीएम मोदी ने कहा कि आसियान भारत की एक्ट ईस्ट नीति का सबसे अहम हिस्सा है. भारत हमेशा आसियान के नेतृत्व और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र का समर्थन करता हैै. पीएम मोदी ने कहा कि वर्तमान में भारत और आसियान की दोस्ती मजबूत हुई है. ये रिश्ता दुनिया को स्थिरता और विकास देने का आधार बन रहा है. 

दुनिया के लिए बेहतर आसियन और विकसित भारत के लक्ष्य

पीएम मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए आगे कहा कि 21वीं सदी भारत और आसियान की सदी है. मुझे यकीन है कि आसियान विजन- 2045 और विकसित भारत- 2047 के लक्ष्य पूरी दुनिया के लिए बेहतर हैं.

PM modi ASEAN
Advertisment