/newsnation/media/media_files/2025/10/26/pm-modi-virtually-addressed-asean-2025-2025-10-26-18-18-50.png)
ASEAN 2025
ASEAN 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसियान शिखर सम्मेलन को संबोधित किया. पीएम मोदी ने वर्चुअली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि आसियान के देश साझा मूल्यों की डोर से बंधे हुए हैं. 21वीं सदी आसियान देशों की सदी है. बता दें, आसियन शिखर सम्मेलन-2025 मलेशिया में आयोजित हुई है.
पीएम मोदी ने मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को शानदार आयोजन के लिए बधाई दी. इसके बाद उन्होंने तिमोर-लेस्ते का नए सदस्य के रूप में स्वागत किया. उन्होंने थाईलैंड की रानी के निधन पर दुख भी जताया.
हम ग्लोबल साउथ का हिस्सा
सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आसियान देशों के साथ फिर से जुड़ने का अवसर मिला है. पीएम ने कहा कि भारत और आसियान मिलकर दुनिया की एक चौथाई आबादी का हिस्सा है. हमारे बीच गहरे और पुराने रिश्ते हैं. हम एक तरह की ही सोच और संस्कृति साझा करते हैं. हम लोग ग्लोबल साउथ का हिस्सा हैं. व्यापार के साथ-साथ हमारे बीच संस्कृति का भी मजबूत रिश्ता है.
#WATCH | Virtually addressing the 22nd ASEAN Summit 2025, PM Narendra Modi says, " I have again got an opportunity to join my ASEAN family. I congratulate PM Anwar Ibrahim for a successful organisation of the ASEAN Summit... I welcome Timor-Leste as the newest member of ASEAN. I… pic.twitter.com/WFJP2g2gMk
— ANI (@ANI) October 26, 2025
दुनिया को स्थिरता और विकास देने का आधा
पीएम मोदी ने कहा कि आसियान भारत की एक्ट ईस्ट नीति का सबसे अहम हिस्सा है. भारत हमेशा आसियान के नेतृत्व और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र का समर्थन करता हैै. पीएम मोदी ने कहा कि वर्तमान में भारत और आसियान की दोस्ती मजबूत हुई है. ये रिश्ता दुनिया को स्थिरता और विकास देने का आधार बन रहा है.
#WATCH | Virtually addressing the 22nd ASEAN Summit 2025, PM Narendra Modi says, "This year's theme for the ASEAN Summit is 'Inclusivity and Sustainability'. This theme clearly reflects in our shared efforts- be it digital inclusion or ensuring food security and resilient supply… pic.twitter.com/7P2FTHXblP
— ANI (@ANI) October 26, 2025
दुनिया के लिए बेहतर आसियन और विकसित भारत के लक्ष्य
पीएम मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए आगे कहा कि 21वीं सदी भारत और आसियान की सदी है. मुझे यकीन है कि आसियान विजन- 2045 और विकसित भारत- 2047 के लक्ष्य पूरी दुनिया के लिए बेहतर हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us