Viral Video: प्रेम-प्रसंग में चार लड़क‍ियों के बीच चले लात-घूंसे

सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है ज‍िसमें एक लड़की को तीन लड़क‍ियां म‍िलकर पीट रही हैं. सरेराह थप्‍पड़ और लात-घूंसे से मारपीट, वीड‍ियो में साफ द‍िख रहा है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
girl viral video in bilaspur chhattisgarh

Viral Video: प्रेम-प्रसंग में चार लड़क‍ियों के बीच चले लात-घूंसे Photograph: (Social Media )

Bilaspur: सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है ज‍िसमें एक लड़की को तीन लड़क‍ियां म‍िलकर पीट रही हैं. सरेराह थप्‍पड़ और लात-घूंसे से मारपीट, वीड‍ियो में साफ द‍िख रहा है. यह वीड‍ियो छत्‍तीसगढ़ के ब‍िलासपुर शहर का है. 

Advertisment

दरअसल, यह वीड‍ियो ब‍िलासपुर के स‍िव‍िल लाइन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यह घटना एक्‍सचेंज रोड की है ज‍िसमें प्रेम प्रसंग के विवाद में मारपीट की बात कही जा रही है. वायरल हो रहे वीड‍ियो में द‍िखाई दे रहा है क‍ि कुछ लड़क‍ियों ने एक लड़की को घेरा हुआ है और उसकी प‍िटाई की जा रही है.

लड़की को घेर कर मार रहीं 

यह वीड‍ियो काफी दूर से सड़क के दूसरी तरफ से बनाया गया है. एक लड़की कार के पास खड़ी है और तीन लड़क‍ियां उसे घेरे हुए हैं. फ‍िर एक लड़की, दूसरे को थप्‍पड़ जड़ती है. पीड़‍ित लड़की बचने की कोश‍िश करती है लेक‍िन बाकी लड़क‍ियों ने उसे पकड़ रखा है. पीड़‍ित लड़की मदद के ल‍िए इधर-उधर देखती है लेक‍िन उसे बचाने वाले कोई द‍िख नहीं रहा. 

पहले भी वायरल हुआ था ऐसा ही वीड‍ियो 

अक्‍टूबर 2024 में भी सोशल मीड‍िया पर एक ऐसा वीड‍ियो वायरल हुआ था ज‍िसमें एक कोच‍िंग के पास 8 से 10 लड़क‍ियों ने एक स्‍कूटी पर बैठी लड़की को घेर ल‍िया था और फ‍िर उसे पीट द‍िया. सामने वाली लड़की भी कम नहीं थी, और उसने भी दूसरी लड़क‍ियों को मारना शुरू कर द‍िया था. यह वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर काफी वायरल हुआ था. 

ये भी पढ़ें:  IITian Baba ने खोला अपनी गर्लफ्रेंड का राज, सुनकर आपका टूट जाएगा दिल!

ये भी पढ़ें: Naga Sadhus: महाकुंभ के बाद कहां जाएंगे नागा साधु, जानें इनकी साधना का रहस्य

mp-cg-news MPCG News In Hindi Viral state news chhattisgarh CG News In Hindi Viral Video CG News bilaspur chattisgarh India Viral Video News state News in Hindi State News Hindi Bilaspur
      
Advertisment