Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ के दौरान 10 नक्सलियों को मार गिराया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने इलासे भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए. ये मुठभेड़ शुक्रवार सुबह सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र में हुआ, मारे गए 10 नक्सलियो के पास से सुरक्षाबलों ने तीन ऑटोमैटिक राइफल और कई अन्य हथियार भी बरामद किए हैं.
छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे नक्सली
बताया जा रहा है कि, शुक्रवार सुबह नक्सलियों का एक ग्रुप ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. जिसकी सूचना सुरक्षा बलों को मिली. उसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी शुरू की. जिसमें डीआरजी की टीम शामिल थी. इस दौरान उनका नक्सलियों से आमना-सामना हो गया और दोनों ओर से गोलियां चलने लगीं. जिसमें दस नक्सली मारे गए. उसके बाद जवानों को घटनास्थल से ऑटौमैटिक हथियार समेत कई अन्य हथियार बरामद किए.
ये भी पढ़ें: Sangli Gas Leak: महाराष्ट्र की केमिकल कंपनी में लीक हुई गैस, दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत
सर्च ऑपरेशन के दौरान की थी गोलीबारी
बता दें कि ये मुठभेड़ राज्य के कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम, भंडारपदर के पहाड़ों के जंगली इलाके में हुई. जहां सुरक्षा बल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. उसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई जिसमें दस नक्सलियों को मार गिराया. बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: UP: उत्तर प्रदेश में होने वाला है बड़ा बदलाव, CM योगी ले सकते हैं ऐसा फैसला
ये हथियार हुए बरामद
बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि छत्तीसगढ़ के दक्षिणी सुकमा में डीआरजी के साथ हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए है. जिनके पास से इंसास, एके-47, एसएलआर समेत कई अन्य हथियार बरामद किए गए हैं. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन का बदल गया टाइम, दोपहर 3 बजे नहीं बल्कि इतने बजे शुरू होगी नीलामी
सीएम साय ने की जवानों की सराहना
इस मुठभेड़ में शामिल जवानों की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सराहना की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए सुरक्षाबल के जवानों ने आज सुबह सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया है. जवानों को मिली यह सफलता सराहनीय है. नक्सलियों के खिलाफ हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करते हुए मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रही है. बस्तर में विकास, शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है."