/newsnation/media/media_files/2024/11/22/IgXwS7R28zAOtx2tck9x.jpeg)
IPL 2025 mega auction time is changed due to ind vs aus perth test now bidding will start at 3 30 pm
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होने वाला है. नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित होगी, जिसके लिए 574 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट हुए हैं. पहले मेगा ऑक्शन भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 3 बजे शुरू होने वाला था. लेकिन, अब नीलामी की टाइमिंग बदल गई है. तो आइए आपको बताते हैं कि अब खिलाड़ियों पर बिडिंग कितने बजे से शुरू होगी.
कितने बजे शुरू होगा IPL 2025 मेगा ऑक्शन?
एक ओर जहां इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन को शुरू होने में सिर्फ 2 दिन का समय बचा है. लेकिन, इस बीच अचानक ही नीलामी के समय में बदलाव हो गया है. जी हां, मेगा ऑक्शन पहले दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाला था, लेकिन अब टाइमिंग चेंज हो गई है और नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगी.
क्यों बदला टाइम?
एक ओर जहां 24 और 25 नवंबर को नीलामी होने वाली है. वहीं, आज यानी 22 नवंबर से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुरू हो गया है. अब 24 और 25 नवंबर को होने वाली नीलामी और पर्थ टेस्ट मैच की टाइमिंग क्लैश कर रही थी. इसी वजह से ये बड़ा फैसला लिया गया है.
असल में, ब्रॉडकास्टर्स को ये डर था कि आईपीएल मेगा ऑक्शन भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट से टकराएगा. वैसे तो पर्थ टेस्ट के दिन का खेल 2.30 बजे तक खत्म हो जाता है, लेकिन खराब रौशनी, स्लो ओवररेट जैसे कारणों की वजह से मैच थोड़ी देर आगे बढ़ सकता है. इसलिए इस चिंता को खत्म करते हुए ब्रॉडकास्टर्स ने आधे घंटे समय को बढ़ाने का अनुरोध किया है.
574 खिलाड़ियों को किया गया है शॉर्टलिस्ट
IPL 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाला है, जिसमें 574 खिलाड़ियों के नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. अब खबर आ रही है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 575वें खिलाड़ी के तौर पर नीलामी का हिस्सा बन सकते हैं. आपको बता दें, मेगा ऑक्शन में 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: हो गया ऐलान, इस तारीख से शुरू होगा आईपीएल 2025, BCCI बढ़ाएगा मैचों की संख्या!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: नीलामी में इन 3 बेस्ट स्पिनर्स के लिए होगी बिडिंग वॉर, बोली जाएगी 15 करोड़ के पार!