/newsnation/media/media_files/2025/09/12/bijapur-encounter-2025-09-12-12-10-50.jpg)
बीजापुर मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर Photograph: (Social Media)
Chhattisgarh Encounter: झारखंड और छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. इस बीच शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बार फिर से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों के पास से सुरक्षा बलों ने एक .303 राइफल और अन्य हथियार समेत गोला-बारूद बरामद किया है. फिलहार इलाके में तलाशी अभियान जारी है. साथ ही रुक-रुक कर गोलीबारी भी हो रही है.
दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की मिली थी सूचना
बता दें कि छत्तीसगढ़ का बीजापुर जिला सबसे ज्यादा नक्सलियों प्रभावित जिलों में शामिल है. जहां आए दिन सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह उन्हें बीजेपी जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी. उसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दी. जिसका सुरक्षा बलों ने करारा जवाब दिया. जिसमें दो नक्सली मारे गए.
Chhattisgarh | Encounter underway in Bijapur. 2 naxals killed. A .303 rifle and other arms and ammunition recovered. Search operation is ongoing. Intermittent exchange of firing is still on: Bijapur SP Jitendra Yadav
— ANI (@ANI) September 12, 2025
सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद किए गए शव
पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए. हालांकि अभी तक नक्सिलों की पहचान नहीं हुई है. मुठभेड़ स्थल से .303 रायफल समेत कई हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. इसके साथ ही सुरक्षा बलों को दैनिक वस्तुएं भी मिली है.
रुक-रुक कर रहो रही गोलीबारी
बताया जा रहा है कि अभी भी इलाके में दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. सुरक्षा बल भी मोर्चा संभाले हुए हैं और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. बता दें कि इससे पहले बीते गुरुवार को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में भी मुठभेड़ हुई थी. जिसमें इस मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए थे. इनमें एक करोड़ का इनामी नक्सली सीसीएम मोडेम बालकृष्णा उर्फ मनोज भी शामिल था.
ये भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, जानें अब कितने बढ़े दाम
ये भी पढ़ें: नई दिल्ली में एंबेसडर सर्जियो गोर की नियुक्ति पर मार्को रुबियो ने दिया व्यापारिक वार्ता का संकेत