/newsnation/media/media_files/2025/04/07/3orK09wsVWcaBIlBIBfd.jpg)
सोने-चांदी की कीमतों में उछाल Photograph: (Freepic)
Gold Price Today: सर्राफा बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार (12 सितंबर) को सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला. शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे सोना 570 रुपये के उछाल के साथ कारोबार करता दिखा, तो वहीं चांदी का भाव 1450 रुपये की तेजी के साथ कारोबार करता नजर आया. इसके बाद 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 100,815 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गईं. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 109,980 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि चांदी की कीमत 128,260 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गईं.
एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमत
अगर बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी की कीमतों के बारे में तो यहां सोना 560 रुपये यानी 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 109,541 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं चांदी का भाव यहां 1459 रुपये यानी 1.15 प्रतिशत उछाल के साथ 128,397 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.
यूएस कॉमेक्स पर दोनों धातुओं का भाव
वहीं विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 17.40 डॉलर यानी 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 3691 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही हैं. जबकि चांदी का भाव यहां 0.51 डॉलर यानी 1.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 42.66 डॉलर प्रति औंस में बिक रहा है.
देश के प्रमुख शहरों में सोने और चांदी का रेट
राजधानी दिल्ली में सोने (22 कैरेट) का भाव 100,430 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 109,560 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है. जबकि चांदी का भाव यहां शुक्रवार के उछाल के बाद 127,830 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 100,577 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव यहां 109,720 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत मुंबई में 127,980 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं.
कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 100,448 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 109,580 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. तो वहीं चांदी की कीमत 127,810 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 100,870 तो 24 कैरेट गोल्ड 110,040 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी का भाव चेन्नई में 128,350 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
ये भी पढ़ें: UPI New Rule: यूपीआई लेनदेन की सीमा बढ़ी, अब 10 लाख रुपये तक कर सकते हैं भुगतान, इस दिन से होगा लागू नया नियम
ये भी पढ़ें: CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ, इस्तीफे के बाद पहली बार दिखे धनखड़