CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ, इस्तीफे के बाद पहली बार दिखे धनखड़

CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति पद के रूप में शपथ ली. पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्रियों समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.

CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति पद के रूप में शपथ ली. पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्रियों समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.

author-image
Suhel Khan
New Update
CP Radhakrishnan takes oath

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन Photograph: (DD)

Vice President CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में शपथ ली. शुक्रवार सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीपी राधाकृष्णन उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए.

इस्तीफे के बाद पहली बार शपथ ग्रहण समारोह में दिखे धनखड़

Advertisment

सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में इस्तीफे के बाद पहली बार पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी नजर आए. उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, चिराग पासवान, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, उत्तराखंड के पीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. हालांकि उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल नहीं हुए. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी गुजरात दौरे पर होने की वजह से नए उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाए.

सीपी राधाकृष्णन ने छोड़ा महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद

बता दें कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति का चुनाव हुआ. जिसमें सीपी राधाकृष्णन ने जीत हासिल की. उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने बीते दिन यानी गुरुवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद छोड़ दिया. राष्ट्रपति कार्यालय ने इस बारे में जानकारी दी. राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से एक बयान जारी किया गया. जिसमें कहा गया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र के राज्यपाल का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.

ये भी पढ़ें: 'भारत को चीन से दूर रखना और अपनी ओर खींचना हमारी प्राथमिकता', दोनों देशों के मतभेद पर बोले ट्रंप के चुने हुए राजदूत सर्जियो गोर

ये भी पढ़ें: Nepal Crisis: नेपाल हिंसा में अब तक 34 लोगों की मौत, 1300 से ज्यादा घायल, राष्ट्रपति भवन में उच्च स्तरीय बैठक

Jagdeep Dhankhad PM modi Vice President Vice President CP Radhakrishnan CP Radhakrishnan
Advertisment