'भारत को चीन से दूर रखना और अपनी ओर खींचना हमारी प्राथमिकता', दोनों देशों के मतभेद पर बोले ट्रंप के चुने हुए राजदूत सर्जियो गोर

US Tariff: ट्रंप के टैरिफ के चलते भारत और अमेरिका संबंधों में तनाव बना हुआ है. हालांकि इस बीच ट्रंप द्वारा चुने गए राजदूत सर्जियो गोर ने कहा है कि भारत को चीन से दूर रखना और अपनी ओर खींचना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

US Tariff: ट्रंप के टैरिफ के चलते भारत और अमेरिका संबंधों में तनाव बना हुआ है. हालांकि इस बीच ट्रंप द्वारा चुने गए राजदूत सर्जियो गोर ने कहा है कि भारत को चीन से दूर रखना और अपनी ओर खींचना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Sergio Gor Ambassodor of US to India

अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर Photograph: (ANI)

US Tariff War: भारत और अमेरिकी के बीच चल रहे तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत के लिए चुने गए अगले राजदूत सर्जियो गोर ने कहा कि दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर ज्यादा मतभेद नहीं हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ हफ्तों में दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों का हल निकलने की उम्मीद है. इसके साथ ही सर्जियो गोर ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ कर दिया है कि भारत को रूसी तेल खरीदना बंद करना होगा. उन्होंने कहा कि विभिन्न मुद्दों को लेकर ब्रिक्स में भी भारत हमारे पक्ष में रहा है.

भारत के साथ हमारे संबंध दशकों पुराने- गोर

Advertisment

भारत में अगले अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने कहा कि, "हमारे (भारत-अमेरिका) बीच अभी कुछ अड़चनें आ रही हैं, लेकिन हम इसे सुलझाने की राह पर हैं. भारत सरकार और भारतीय लोगों के साथ हमारे संबंध कई दशकों पुराने हैं, और यह चीन के साथ उनके संबंधों की तुलना में कहीं अधिक मधुर संबंध हैं." उन्होंने आगे कहा कि, 'चीन का विस्तारवाद सिर्फ़ भारत के साथ सीमा पर ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र में है. हम इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे कि भारत को अपनी ओर खींचा जाए और उनसे दूर किया जाए." उन्होंने कहा कि, "दोनों देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ता में, हम चाहते हैं कि भारतीय बाज़ार हमारे कच्चे तेल, पेट्रोलियम उत्पादों और एलएनजी के लिए खुले. भारत का मध्यम वर्ग पूरे अमेरिका से बड़ा है."

'भारत अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक'

इसके साथ ही सर्जियो गोर ने कहा कि, "भारत एक रणनीतिक साझेदार है जिसका प्रक्षेपवक्र इस क्षेत्र और उससे आगे के क्षेत्र को आकार देगा. भारत की भौगोलिक स्थिति, आर्थिक विकास और सैन्य क्षमताएं इसे क्षेत्रीय स्थिरता की आधारशिला और समृद्धि को बढ़ावा देने और हमारे राष्ट्रों के साझा सुरक्षा हितों को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाती हैं. भारत दुनिया में हमारे राष्ट्र के सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक है."

उन्होंने कहा कि, अगर पुष्टि हो जाती है, तो मैं भारत के साथ रक्षा और सुरक्षा सहयोग को गहरा करने को प्राथमिकता दूंगा. मैं राष्ट्रपति ट्रंप के महत्वाकांक्षी लक्ष्य 'मिशन 500' की दिशा में भी काम करूंगा, जिसमें 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करके 500 बिलियन डॉलर करना है. क्षेत्र की स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करने में भारत की भूमिका को कम करके नहीं आंका जा सकता... राष्ट्रपति ट्रंप का नेतृत्व और अमेरिका-भारत साझेदारी 21वीं सदी को परिभाषित करेगी."

ये भी पढ़ें: Sikkim Landslide: सिक्किम के अपर रिम्बी में भूस्खलन, चार लोगों की मौत, 3 लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ये भी पढ़ें: UP News: लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 5 की मौत

Donald Trump Sergio Gor india us relation US tariffs US Tariff Policy US Tariff US Tariff On India
Advertisment