Advertisment

पति के चरित्र पर था शक, पत्‍नी ने जलाकर मौत के घाट उतारा

बलरामपुर जिले में एक पत्‍नी को अपने पति के चरित्र पर शक था, इसलिए उसने सो रहे पति को जलाकर मार डाला. हालांकि पड़ोसियों ने उसे अस्‍पताल पहुंचाया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
crime News

पति के चरित्र पर था शक, पत्‍नी ने जलाकर मौत के घाट उतारा( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

बलरामपुर जिले में एक पत्‍नी को अपने पति के चरित्र पर शक था, इसलिए उसने सो रहे पति को जलाकर मार डाला. हालांकि पड़ोसियों ने उसे अस्‍पताल पहुंचाया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. राजपुर थाना क्षेत्र के लंगहाडाड़ गांव में घटी इस घटना से इलाके के लोग सन्‍न हैं.

यह भी पढ़ें : प्रवासी मजदूरों के लिए अमिताभ बच्‍चन ने दिखाई दरियादिली, चार्टर्ड विमान से गोरखपुर, वाराणसी भेजा 

पुलिस के अनुसार, महिला बिलासो बाई को पति धर्मपाल का चरित्र संदिग्‍ध होने का शक था. महिला को भनक लगी थी कि पति के अन्‍य महिलाओं से भी संबंध हैं. इस पर पति के साथ उसकी लड़ाई-झगड़ा भी होती थी. आए दिन दोनों में कलह होती थी. 17 मई को महिला बिलासो बाई ने पति को जान से मारने की प्लानिंग बनाई. प्लानिंग के तहत उसने पति को जलाने के लिए घर में पहले से ही केरोसिन तेल का प्रबंध कर रखा था.

रात को खाना खाने के बाद जब धर्मपाल सो गया तो बिलासो बाई ने उस पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दी. आग लगने के बाद धर्मपाल क चीत्‍कार से आसपास के लोग घर की ओर दौड़े और धर्मपाल को गंभीर हालत में अंबिकापुर में भर्ती कराया, लेकिन उसने वहां दम तोड़ दिया. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें : लालू यादव को जन्मदिन पर विरोधियों का 'तोहफा', पोस्टर्स लगाकर किया लालू परिवार की 73 संपत्तियों को उजागर

पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि धर्मपाल सरल व्यवहार का आदमी थी, इसलिए पत्‍नी के हाथों ही मारा गया. स्‍थानीय पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी.

Source : News Nation Bureau

balrampur chhattisgarh wife husband Rajpur
Advertisment
Advertisment
Advertisment