Advertisment

Chhattisgarh Triple Murder: छत्तीसगढ़ में ट्रिपल मर्डर, पति-पत्नी और बेटे को उतारा मौत के घाट, फैली सनसनी

Chhattisgarh Triple Murder: छत्तीसगढ़ में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार के 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
surajpur triple murder case

surajpur triple murder case Photograph: (social)

Advertisment

CG News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान पति-पत्नी सहित बेटे की जान चली गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं मौके से आरोपी फरार हो गए हैं. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस केस की जांच में जुट गई है. सूचना के अनुसार पूरा मामला जिले के जगन्नाथपुर के डूबकापारा गांव का है.

इसलिए हुआ विवाद

मिली जानकारी के अनुसार पूरा विवाद संयुक्त खाते की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा चल रहा था. इस विवादित भूमि पर खेती करने उमेश टोप्पो, नरेश टोप्पो अपनी मां बसंती टोप्पो और पिता माघे टोप्पो के साथ पहुंचे थे. दोपहर करीब एक बजे माघे टोप्पो के रिश्ते में भाई के परिवार के छह से सात सदस्य भी मौके पर आ धमके.

ये है मृतकों की पहचान

पुलिस के अनुसार काहसुनी ने हिंसा का रूप ले लिया. वहीं दूसरे पक्ष के लोग माघे टोप्पो के परिवार पर टांगी और लाठियां लेकर टूट पड़े. इस हमले में बसंती टोप्पो (55) एवं नरेश टोप्पो (30) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दोनों मृतकों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, माघे टोप्पो (57) गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले के दौरान उमेश टोप्पो ने भागकर जान बचाई और ग्रामीणों को सूचना दी.

 ये भी पढ़ें: Bihar Alert: बिहार में तस्करों ने बाजार में उतारे 500 के जाली नोट, आप भी चेक कर लें पॉकेट, ऐसे होगी पहचान

अस्पताल में तोड़ा दम

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर खड़गवां चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल की टीम पहुंच गई. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल माघे टोप्पो को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के लिए रवाना किया. मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अंबिकापुर पहुंचने पर घायल माघे टोप्पो की भी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए हैं. प्रतापपुर से भी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि विवादित जमीन जगन्नाथपुर कोल माइंस के सामने है. इस भूमि पर हमलावरों ने खेती करने से मना किया था, लेकिन आहत परिवार खेती करने के लिए पहुंच गया, जिसके बाद इस मामला खूनी संघर्ष में बदल गया और इसमें 3 लोगों की जान चली गई.

यह भी पढ़ें: Jharkhand के पूर्व CM रघुवर दास ने फिर थामा BJP का कमल, बाबूलाल मरांडी ने पार्टी में किया गर्मजोशी से स्वागत

CG News Crime news state news chhattisgarh CG News In Hindi state News in Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment