/newsnation/media/media_files/2025/11/04/train-accident-2025-11-04-21-03-14.jpg)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार (4 नवंबर) शाम एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया. गेटोरा और बिलासपुर के बीच एक मेमू पैसेंजर ट्रेन की टक्कर मालगाड़ी से हो गई. इस भीषण हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत और कई यात्रियों के घायल होने की पुष्टि हुई है. हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मौके पर डॉक्टरों और राहतकर्मियों की कई टीमें तैनात की गई हैं, जो ट्रेन में फंसे लोगों को बाहर निकालने और घायलों को तत्काल उपचार देने में जुटी हैं. लाल खदान क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है.
बिलासपुर के पास ट्रेन दुर्घटना का समाचार अत्यंत दु:खद है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 4, 2025
बिलासपुर जिला कलेक्टर से जानकारी लेकर उन्हें हरसंभव सहायता और राहत कार्य संबंधित निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ है।
रेलवे और प्रशासन की टीमें तुरंत राहत एवं बचाव कार्य में जुट… pic.twitter.com/cZLJSnFvlU
घायलों का इलाज और हेल्पलाइन नंबर जारी
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, रेलवे ने यात्रियों और परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं ताकि उन्हें सही जानकारी मिल सके. परिजन और यात्री निम्न हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:-
बिलासपुर- 7777857335, 7869953330
चांपा- 8085956528
रायगढ़- 9752485600
पेंड्रा रोड- 8294730162
कोरबा- 7869953330
उसलापुर- 7777857338
रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान
रेल मंत्रालय ने हादसे में प्रभावित यात्रियों के लिए मुआवजे की घोषणा की है.
मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे.
गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 5 लाख रुपए की सहायता मिलेगी.
मामूली रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा.
रेल यातायात पर असर, कई ट्रेनें रोकी गईं
हादसे के बाद कोरबा और रायगढ़ रूट पर रेल सेवाएं बाधित हो गई हैं. कई ट्रेनों को बीच रास्ते में रोक दिया गया है. विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस और रायपुर लोकल ट्रेन फिलहाल अपने-अपने स्टेशनों पर रुकी हुई हैं.
हादसे के बाद बिलासपुर स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ है. ट्रेनों के लेट होने से यात्री परेशान हैं और कई लोग टिकट रद्द कराने के लिए लाइन में खड़े हैं. रेलवे प्रशासन ने कहा है कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं और घायलों को हर संभव मदद दी जा रही है.
यह भी पढ़ें- बिलासपुर में इतना भयानक रेल हादसा कैसे हुआ,, कहीं ये वजह तो नहीं रही?
यह भी पढ़ें- Bilaspur Train Collied: बिलासपुर ट्रेन हादसे के बाद जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर, गैस कटर से जरिए निकाले जा रहे लोग
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us