Chhattisgarh Train Accident Update: घायलों के लिए चल रहा राहत अभियान, रेलवे ने पीड़ितों के लिए किया मुआवजे का ऐलान

बिलासपुर के पास मेमू ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई. रेलवे ने घायलों के लिए राहत अभियान शुरू किया है और मृतकों व घायलों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है.

बिलासपुर के पास मेमू ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई. रेलवे ने घायलों के लिए राहत अभियान शुरू किया है और मृतकों व घायलों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Train Accident

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार (4 नवंबर) शाम एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया. गेटोरा और बिलासपुर के बीच एक मेमू पैसेंजर ट्रेन की टक्कर मालगाड़ी से हो गई. इस भीषण हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत और कई यात्रियों के घायल होने की पुष्टि हुई है. हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

Advertisment

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मौके पर डॉक्टरों और राहतकर्मियों की कई टीमें तैनात की गई हैं, जो ट्रेन में फंसे लोगों को बाहर निकालने और घायलों को तत्काल उपचार देने में जुटी हैं. लाल खदान क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है.

घायलों का इलाज और हेल्पलाइन नंबर जारी

घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, रेलवे ने यात्रियों और परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं ताकि उन्हें सही जानकारी मिल सके. परिजन और यात्री निम्न हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:-

  • बिलासपुर- 7777857335, 7869953330

  • चांपा- 8085956528

  • रायगढ़- 9752485600

  • पेंड्रा रोड- 8294730162

  • कोरबा- 7869953330

  • उसलापुर- 7777857338

रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान

रेल मंत्रालय ने हादसे में प्रभावित यात्रियों के लिए मुआवजे की घोषणा की है.

  • मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे.

  • गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 5 लाख रुपए की सहायता मिलेगी.

  • मामूली रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा.

रेल यातायात पर असर, कई ट्रेनें रोकी गईं

हादसे के बाद कोरबा और रायगढ़ रूट पर रेल सेवाएं बाधित हो गई हैं. कई ट्रेनों को बीच रास्ते में रोक दिया गया है. विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस और रायपुर लोकल ट्रेन फिलहाल अपने-अपने स्टेशनों पर रुकी हुई हैं.

हादसे के बाद बिलासपुर स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ है. ट्रेनों के लेट होने से यात्री परेशान हैं और कई लोग टिकट रद्द कराने के लिए लाइन में खड़े हैं. रेलवे प्रशासन ने कहा है कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं और घायलों को हर संभव मदद दी जा रही है.

यह भी पढ़ें- बिलासपुर में इतना भयानक रेल हादसा कैसे हुआ,, कहीं ये वजह तो नहीं रही?

यह भी पढ़ें- Bilaspur Train Collied: बिलासपुर ट्रेन हादसे के बाद जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर, गैस कटर से जरिए निकाले जा रहे लोग

chhattisgarh-news Chhattisgarh news in hindi chhattisgarh train accident news chhattisgarh train accident Chhattisgarh Train Accident Update Chhattisgarh Train Accident Compensation
Advertisment