/newsnation/media/media_files/2025/11/04/bilaspur-train-collieds-2025-11-04-18-28-52.jpg)
Bilaspur Train Collied: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पास मंगलवार शाम करीब 4 बजे एक बेहद गंभीर रेल हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि एक पैसेंजर MEMU ट्रेन ने मालगाड़ी से टक्कर मारी, जिससे हाथ से निकलती घटना ने कई जानें ले लीं. इस हादसे के बाद से ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. हालांकि फंसे हुए लोगों को गैस कटर के जरिए निकाला जा रहा है. वहीं इस हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
हादसे का कथित क्रम
घटना दोपहर करीब 4 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन के समीप हुई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पैसेंजर ट्रेन का एक कोच सीधे मालगाड़ी से टकरा गया और इतना दबाव बढ़ा कि कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया. तुरंत बचाव-कार्रवाई के अंतर्गत गैस कटर आदि उपकरणों की मदद से फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम चल रहा है.
जान-हानि और घायल
अब तक की रिपोर्टों में 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और “दस-बारह से अधिक घायल” बताए जा रहे हैं. हादसे की गंभीरता इस बात से स्पष्ट है कि मरने वालों में एक महिला तथा एक बच्चा शामिल है.
यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं
ये हैं आपातकालीन नंबर
• बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
• चांपा – 8085956528
• रायगढ़ – 9752485600
• पेंड्रा रोड – 8294730162
• कोरबा – 7869953330
• उसलापुर - 7777857338
कारण व आगे की जांच
अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल टक्कर का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, जांच जारी है. हादसे के बाद रेलवे ट्रैक, सिग्नल सिस्टम और अन्य सुरक्षा साधनों की समीक्षा की जा रही है क्योंकि यह घटना रेलवे सुरक्षा की चूक को भी उजागर करती है.
राहत-बचाव व प्रशासनिक प्रतिक्रिया
राहत दल, पुलिस और रेलवे टीम तुरंत मौके पर पहुंचे हैं. फंसे यात्रियों को निकालने के लिए तकनीकी उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है. रेलवे प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर यात्रियों और उनके परिजनों को आवश्यक जानकारी देने की व्यवस्था की है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने घटना पर संज्ञान लिया है और मृतक-परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us