/newsnation/media/media_files/2025/11/04/bilaspur-train-accident-1-2025-11-04-19-11-59.jpg)
ट्रेन एक्सीडेंट Photograph: (X/nn)
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को एक भीषण रेल हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. शाम करीब 4 बजे के आसपास बिलासपुर स्टेशन के नजदीक एक मेमू पैसेंजर ट्रेन ने खड़ी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे अब तक 10 लोगों की मौत और कई यात्रियों के घायल होने की खबर सामने आई है. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
कैसे हुआ हादसा?
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि मेमू ट्रेन ने निर्धारित सिग्नल पार कर दिया था, यानी ट्रेन ने “रेड सिग्नल” को ओवरशूट कर लिया. उस वक्त ट्रैक पर पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी. बताया जा रहा है कि ट्रेन के लोको पायलट सिग्नल पर ट्रेन रोकने में नाकाम रहे, जिसके चलते मेमू ट्रेन सीधे मालगाड़ी के पिछले हिस्से से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आगे के कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और कई यात्री डिब्बों में फंस गए.
जांच के घेरे में सिग्नल सिस्टम और मानवीय गलती
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि हादसे की मुख्य वजह सिग्नल ओवरशूटिंग मानी जा रही है. हालांकि अब जांच इस दिशा में केंद्रित है कि ये चूक तकनीकी खराबी थी या मानवीय त्रुटि. रेलवे का कहना है कि मेमू ट्रेनों में आधुनिक ब्रेकिंग और सिग्नलिंग सिस्टम मौजूद होता है, जिससे इस तरह की घटनाएं बहुत कम होती हैं. जांच टीम यह भी पता लगाने में जुटी है कि टक्कर के वक्त ट्रेन की स्पीड कितनी थी और क्या ब्रेकिंग सिस्टम ने सही समय पर काम किया या नहीं.
अधिकारियों ने क्या कहा?
रेलवे ऑपरेशन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि गलती लोको पायलट की थी. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए एक तकनीकी और सुरक्षा जांच समिति गठित की गई है, जो हादसे के कारणों की गहराई से जांच कर रही है.
सीएम ने दिए घायलों के इलाज के निर्देश
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए. उन्होंने राहत और बचाव कार्यों को तेज करने का आदेश दिया है. फिलहाल रेलवे ने इस रूट पर ट्रेन संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया है. बचाव दल ने रातभर राहत कार्य चलाया. हादसे की गंभीरता को देखते हुए इस घटना ने एक बार फिर रेल सुरक्षा प्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि गलती सिस्टम की थी या किसी इंसान की.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़: बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा! मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन की भिड़ंत में 10 लोगों की मौत, कई घायल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us