छत्तीसगढ़: बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा! मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन की भिड़ंत में 10 लोगों की मौत, कई घायल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ है, जिसमें 10 लोगों के मारे जाने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हो गई. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है.

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ है, जिसमें 10 लोगों के मारे जाने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हो गई. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Bilaspur train accident

बिलासपुर ट्रेन एक्सीडेंट न्यूज Photograph: (x/@labheshghosh)

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसा जयरामनगर स्टेशन के पास हुआ, जब मेमू पैसेंजर ट्रेन हावड़ा की ओर जा रही थी और उसी ट्रैक पर सामने से मालगाड़ी आ गई. दोनों ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मेमू ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कुछ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

Advertisment

कितने लोगों की हुई मौत? 

हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दर्जन से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं. कई यात्रियों की हालत गंभीर है जिन्हें नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. 

मौके पर पहुंचीं बचाव दल की टीम

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बचाव कार्य जारी है और रेलवे ने राहत टीमों को तुरंत तैनात किया है. दुर्घटना के कारण इस रूट पर रेल यातायात बाधित हो गया है. घटनास्थल से लगातार घायलों को निकालने का काम जारी है, वहीं स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में मदद की.

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: जयपुर वाले हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत, आंकड़ा बढ़ने की आशंका, इस वजह से आउट ऑफ कंट्रोल हो गया था ड्राइवर

आखिर कैसे हुआ हादसा? 

हालांकि हादसे की असली वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन प्राथमिक जांच में सिग्नलिंग त्रुटि या गलत ट्रैक अलॉटमेंट की आशंका जताई जा रही है. रेलवे ने इस घटना पर उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. फिलहाल प्रशासन का पूरा ध्यान घायलों के इलाज और ट्रैक को जल्द बहाल करने पर है.

ये भी पढ़ें- हवाई यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, 48 घंटे में फ्लाइट टिकट कैंसिल करने पर नहीं देना होगा चार्ज

Bilaspur News train accident bilaspur news bilaspur train accident news Bilaspur bilaspur train accident Train Accident
Advertisment