/newsnation/media/media_files/2025/11/04/bilaspur-train-accident-2025-11-04-17-19-34.jpg)
बिलासपुर ट्रेन एक्सीडेंट न्यूज Photograph: (x/@labheshghosh)
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसा जयरामनगर स्टेशन के पास हुआ, जब मेमू पैसेंजर ट्रेन हावड़ा की ओर जा रही थी और उसी ट्रैक पर सामने से मालगाड़ी आ गई. दोनों ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मेमू ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कुछ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.
कितने लोगों की हुई मौत?
हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दर्जन से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं. कई यात्रियों की हालत गंभीर है जिन्हें नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
मौके पर पहुंचीं बचाव दल की टीम
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बचाव कार्य जारी है और रेलवे ने राहत टीमों को तुरंत तैनात किया है. दुर्घटना के कारण इस रूट पर रेल यातायात बाधित हो गया है. घटनास्थल से लगातार घायलों को निकालने का काम जारी है, वहीं स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में मदद की.
आखिर कैसे हुआ हादसा?
हालांकि हादसे की असली वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन प्राथमिक जांच में सिग्नलिंग त्रुटि या गलत ट्रैक अलॉटमेंट की आशंका जताई जा रही है. रेलवे ने इस घटना पर उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. फिलहाल प्रशासन का पूरा ध्यान घायलों के इलाज और ट्रैक को जल्द बहाल करने पर है.
ये भी पढ़ें- हवाई यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, 48 घंटे में फ्लाइट टिकट कैंसिल करने पर नहीं देना होगा चार्ज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us