Rajasthan News: जयपुर वाले हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत, आंकड़ा बढ़ने की आशंका, इस वजह से आउट ऑफ कंट्रोल हो गया था ड्राइवर

Rajasthan News: सोमवार दोपहर को राजस्थान के जयपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है.

Rajasthan News: सोमवार दोपहर को राजस्थान के जयपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
police File

File Photo: (AI)

Rajasthan News: सोमवार दोपहर राजस्थान की राजधानी जयपुर में हादसा हुआ था, जिसने पूरे शहर को हिला दिया है. लोहामंडी रोड पर एक बेकाबू डंपर ने मौत का तांडव मचा दिया, चश्मदीदों की मानें तो डंपर का ड्राइवर नशे में धुत था. उसने जो भी अपने सामने देखा, उसे कुचलते हुए निकल गया. अब तक 19 लोगों ने इस हादसे की वजह से अपना दम तोड़ा है. आशंका है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. 

Advertisment

19 लोगों का परिवार चंद सेकेंड में उजड़ा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डंपर ने सबसे पहले एक कार को टक्कर मारी. टक्कर के बावजूद वह नहीं रुका. इसके बाद उसने बैक-टू-बैक पांच और गाड़ियों को टक्कर मारते हुए निकल गया. डंपर ड्राइवर ने अपनी मदहोशी में 19 लोगों का परिवार उजाड़ दिया. 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. कई लोग तो उन गाड़ियों के नीचे ही दबे रह गए, जिन्हें डंपर ने रौंदा था.  

कुछ ही सेकेंडों में 19 परिवार उजड़ा

मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि डंपर के सामने जो भी आया, वह बच नहीं पाया. लोग सड़कों पर भाग रहे थे. लेकिन ड्राइवर बेपरवाह होकर डंपर रोकने की बजाए उन्हें रौंदता हुआ ही आगे बढ़ता गया. पूरा हादसा कुछ ही सेंकेंडों में हुआ. सेकेंडों में ही 19 परिवार उजड़ गए. 

पुलिस की कार्रवाई और लोगों का गुस्सा

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया. शुरुआती जांच में सामने आया कि डंपर का ड्राइवर नशे में धुत था, जिस वजह से इलाके में भारी आक्रोश फैल गया. लोगों ने कहा कि ऐसे ड्राइवर्स को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, जिससे दोबारा ऐसी कोई भी हरकत न हो. स्थानीय लोगों ने डंपर के मालिक और डंपर के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है. घटना के खिलाफ कुछ लोगों ने सड़कों पर धरना दिया. लापरवाही की वजह से ये घटना हुई है. 

ड्रिंक एंड ड्राइव बहुत गलत

ड्रिंक एंड ड्राइव करना देश में गैरकानूनी है. सरकार और पुलिस लगातार अपील करती है कि ड्रिंक एंड ड्राइव न करें. लेकिन प्रशासन की सख्ती की वजह से ऐसे हादसे होते रहते हैं.

rajasthan Rajasthan News
Advertisment