Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सोमवार तड़के हुए एक सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. जबकि 12 लोग घायल हो गए. हादसा रात करीब 12.15 बजे रायपुर-बलोदाबाजार रोड पर सारागांव के पास हुआ. जहां एक ट्रक और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. लोगों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और बचाव अभियान शुरू किया. सभी घायलों को रायपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पारिवारिक समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब सभी लोग एक पारिवारिक समारोह में शामिल हो कर स्वराज माजदा वाहन से वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में उनका वाहन एक ट्रेलर से टकरा गया. मरने वालों सबसे ज्यादा महिलाएं है. जबकि हादसे में घायल हुए कई लोगों की हालत गंभीर है. जानकारी के मुताबिक, सारागांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने माजदा वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि माजदा वाहन में सवार 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में एक वर्ष से कम उम्र का एक बच्चा भी शामिल है.
माजदा में सवार थे 50 से ज्यादा लोग
बताया जा रहा है कि माजदा वाहन में हादसे के वक्त 50 से ज्यादा लोग सवार थे. जो एक पारिवारिक समारोह में शामिल होकर अपने घर वापस लौट रहे थे. वाहनों की टक्कर होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. कई लोग वाहन में फंसे गए. लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पुलिस की मदद से लोगों को वाहन से बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें: Weather News : दिल्ली-NCR में राहत के बाद आज से फिर भीषण गर्मी का दौर शुरू, 40 डिग्री तक पहुंचेगा पारा
ये भी पढ़ें: India Pakistan Ceasefire: कौन से मौके पर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव हुआ कम? ऐसे बनी सीजफायर पर सहमति