/newsnation/media/media_files/2025/05/12/HeB4vJ90Cru8vhWCnjop.jpg)
hot weather in delhi Photograph: (Social Media)
Weather News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में आज यानी सोमवार से भीषण गर्मी का दौर फिर शुरू होने वाला है. हालांकि दिल्लीवासियों को अभी लू नहीं झेलनी होगी, लेकिन अगले दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा. इस दौरान लोगों को झुलसा देने वाली धूप का भी सामना करना होगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ (वेस्ट्रन डिस्टर्बेंस) समेत अन्य मौसमी कारणों से थोड़ी राहत मिल रही थी, लेकिन सोमवार से मौसम का पैटर्न बदलने वाला है.
यह खबर भी पढ़ें- Indian Army on Operation Sindoor: भारतीय सेना ने कितने आतंकी मारे, ये रहे सबूत
क्या है मौसम विभाग का संकेत
मौसम विभाग के अनुसार कल यानी रविवार को सुबह से ही धूप निकल गई और दिन चढ़ते-चढ़ते भीषण गर्मी में बदल गई. इस दौरान अधिकतम तामपान सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस की कमी के साथ 37.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री की कमी के साथ 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा. इस दौरान हवा में 90 से 33 प्रतिशत नमी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को सबसे ज्यादा तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस के साथ रिज में दर्ज किया गया. जबकि मयूर विहार में सबसे न्यूनतम 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि देर शाम आंधी चलने से मौसम में थोड़ा परिवर्तन आया और 8 बजे के आसपास 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से चलने वाली हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी देखी गई.
यह खबर भी पढ़ें- Operation Sindoor : भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कितने फाइटर जेट मार गिराए, देखिए डिटेल
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान 15 से 25 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी. हालांकि बीच-बीच में हवा की गति बढ़ भी सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.