Indian Army on Operation Sindoor : भारतीय वायुसेना के डायरेक्टर जनरल एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल ए.के. भारती ने बताया कि भारत ने पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान के एयरबेस, कमांड सेंटर, सैन्य ढांचे और एयर डिफेंस सिस्टम पर सुनियोजित और समन्वित हमले किए. उन्होंने कहा, हमने चकलाला, रफीकी और रहीम यार खान जैसे एयरबेस पर सटीक हमले किए, जिससे यह स्पष्ट संदेश गया कि भारत किसी भी आक्रामकता को बर्दाश्त नहीं करेगा. इसके बाद सरगोधा, भुलारी और जैकोबाबाद में भी हमले किए गए. एयर मार्शल भारती ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत का उद्देश्य लाशों की गिनती करना नहीं, बल्कि आतंकी ठिकानों को तबाह करना था. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य टारगेट को खत्म करना था, न कि बॉडी बैग गिनना. अगर वहां लोग हताहत हुए हैं, तो यह गिनती पाकिस्तान को करनी चाहिए.