/newsnation/media/media_files/2025/05/25/BrgqIRJypapMRUHwwnRl.jpg)
Mahasamund Road Accident Photograph: (social)
Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दंपती और उनका छह साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा नेशनल हाईवे-53 पर तुमगांव थाना क्षेत्र के कोदर डैम के पास सुबह करीब 3 बजे हुआ. हादसे में कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए.
ये है मृतकों की पहचान
जानकारी के मुताबिक, कार झारखंड से रायपुर की ओर जा रही थी. वाहन में सवार लोग एक ही परिवार के थे. मृतकों की पहचान किशोर पांडे (69), उनकी पत्नी चित्रलेखा पांडे (65) और ईश्वर ध्रुव (34) के रूप में हुई है. जबकि गंभीर रूप से घायल चंदन अभिषेक, उनकी पत्नी खुशबू और छह वर्षीय पुत्र ध्रुव को इलाज के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मौके पर तीन लोगों की मौत
चंदन अभिषेक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नरहरपुर (जिला कांकेर) शाखा में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. वह परिवार के साथ निजी वाहन से यात्रा कर रहे थे. कोदर डैम के पास जैसे ही उनकी कार पहुंची, अचानक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Haryana Road Accident: ट्यूबवेल से नहाकर लौट रहे 4 दोस्तों का कार एक्सीडेंट, तीन की मौत, एक बाल बाल बचा
जांच में जुटी पुलिस
हादसे की सूचना मिलने पर तुमगांव पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. मृतकों के शवों को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. तुमगांव थाना प्रभारी के अनुसार, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सड़क किनारे खड़े ट्रक पर कोई चेतावनी चिन्ह या रिफ्लेक्टर नहीं लगा था. अंधेरे में ट्रक नजर न आने के कारण यह हादसा हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर करारा प्रहार, नारायणपुर मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद
यह भी पढ़ें: Raipur News: रायपुर में 24 घंटे में दो हादसे, नगर निगम के खुले गड्ढों में डूबे तीन मासूम, एक की मौत