Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर करारा प्रहार, नारायणपुर मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें 26 नक्सली मारे गए. जबकि एक जवान भी शहीद हो गया.

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें 26 नक्सली मारे गए. जबकि एक जवान भी शहीद हो गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
chhattisgarh encounter

छत्तीसगढ़: नारायणपुर में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने सुबह के 11 बजे तक 26 नक्सलियों को ढेर किया है. एनकाउंटर के दौरान एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक घायल है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ये मुठभेड़ अबूझमाड़ क्षेत्र में बुधवार सुबह शुरू हुई.

Advertisment

नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के मुताबिक, जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के माड़ डिवीजन में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. उसके बाद जिला रिजर्व गार्ड (DRG) नारायणपुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर और डीआरजी कोंडागांव ने संयुक्त रूप से नक्सल विरोधी अभियान चलाया. इस दौरान उनका नक्सलियों से सामने हो गया.

एक जवान शहीद, एक घायल

छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, "एक हमारा जवान घायल हुआ है, वह खतरे से बाहर है. एक सहयोगी शहीद हुए हैं. सरकार इस पर पूरा ध्यान रख रही है. जवानों ने करिश्मा कर दिखाया है. 26 से ज्यादा नक्सली मारे गये है. फिलहाल अंतिम सर्च ऑपरेशन चल रहा है.'

उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ में कई बड़े नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है. डिप्टी सीएम ने कहा कि नारायणपुर, सुकमा और बीजापुर का इलाका है, जहां डीआरजी के जवानों ने साहस दिखाया है. उन्होंने इसे बहुत बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि डेड बॉडी और हथियारों के बारे में जल्द जानकारी दी जाएगी.

हथियार छोड़ें नक्सली- मंत्री

इसके साथ ही उन्होंने नक्सलियों से कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार एक गोली नहीं चलाना चाहती है. गृह मंत्री अमित शाह ने बस्तर प्रवास के दौरान कहा कि मैं नक्सलियों से निवेदन करता हूं कि मुख्य धारा में लौटें और चर्चा करें. इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी यही अपील की है. उन्होंने कहा है कि हथियार से कोई फल नहीं होता है. उन्हें मुख्यधारा में जुड़कर देश और समाज की सेवा करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तानी जनता के मुंह पर तमाचा मारकर शहबाज ने आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, जानें इस पद की ताकत

ये भी पढ़ें: Golden Dome: अमेरिका 'गोल्डन डोम' के जरिए तैयार कर रहा नई मिसाइल ढाल, जानिए क्यों है इतनी खास

chhattisgarh-news Chhattisgarh encounter Chhattisgarh news in hindi Narayanpur encounter
      
Advertisment