Raipur News: रायपुर में 24 घंटे में दो हादसे, नगर निगम के खुले गड्ढों में डूबे तीन मासूम, एक की मौत

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24 घंटे के अंदर 2 हादसे देखने को मिले हैं. यहां 4 बच्चे नगर निगम के खुले गड्ढों में गिर गए, जिनमें से एक की मौत हो गई. इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Raipur negligence municipal corporation-

Raipur negligence municipal corporation Photograph: (Social)

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो अलग अलग जगह दर्दनाक हादसे देखने को मिले हैं. दो अलग-अलग इलाकों में खुले गड्ढों में गिरने से चार बच्चे हादसे का शिकार हो गए, जिनमें से एक मासूम की मौत हो गई.  ये हादसे शहर में नगर निगम की लापरवाही को उजागर करते हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.

Advertisment

ये हैं मामले

पहली घटना शीतला मंदिर के पास हुई, जहां खेलते समय एक बच्चा निगम की ओर से खोदे गए गड्ढे में गिर गया. गनीमत रही कि एक राहगीर ने बच्चे को डूबते देखा और समय रहते उसे बाहर निकाल लिया. वहीं दूसरी और बड़ी घटना गुलमोहर पार्क कॉलोनी में हुई, जहां सीवरेज टैंक के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में तीन बच्चे गिर गए. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दो बच्चों को तो बचा लिया, लेकिन 6 वर्षीय दिव्यांश को नहीं बचाया जा सका. बच्चे की मौत से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.

सामने आए सीसीटीवी फुटेज

स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम ने गड्ढों के आसपास कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की थी. न तो गड्ढों को ढका गया था और न ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए थे. यही नहीं, शिकायतों के बावजूद निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. लोगों का कहना है कि वे कई दिनों से गड्ढा बंद करने की मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी बात को नजरअंदाज किया गया. घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिससे निगम की लापरवाही की पुष्टि होती है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हादसे में जान गंवाने वाले दिव्यांश के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वे अपने मासूम के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. इधर घटना के बाद नगर निगम हरकत में आया है और गड्ढों को ढकने का काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही निगम ने जांच के आदेश भी दिए हैं और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है. हालांकि, स्थानीय लोग अब भी नाराज हैं. उनका कहना है कि केवल गड्ढा ढक देने से जिम्मेदारी पूरी नहीं होती. निगम को यह सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा के सभी उपाय किए जाएं.

state News in Hindi chhattisgarh CG News In Hindi MPCG News In Hindi Chhattisgarh news in hindi chhattisgarh-news
      
Advertisment