/newsnation/media/media_files/2025/06/09/C0TIm2WPpDWezCSrCSxU.jpg)
छत्तीसगढ़ के कोंटा में आईईडी ब्लास्ट Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)
Chhattisgarh IED Blast: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने एक बार फिर से सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट किया है. जिसमें एक पुलिस अधिकारी के शहीद होने की खबर है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सुकमा के कोंटा में आईईडी ब्लास्ट किया. जिसकी चपेट में आने से कोंटा संभाग के एएसपी आकाश राव गिरीपूंजे शहीद हो गए. इस धमाके में कोंटा के टीआई और एसडीओपी भी घायल हुए हैं. ये धमाका गोलापल्ली इलाके में तलाशी अभियान के दौरान हुआ.
नक्सलियों ने 10 जून को भारत बंद का किया था आह्वान
बता दें कि नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में इनदिनों सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. जिमसें आए दिन सुरक्षा बलों और नक्सलियों का आमना सामना हो रहा है. सुरक्षा बलों की कार्रवाई से घबराए नक्सलियों ने 10 जून को भारत बंद का आह्वान किया था. जिसे देखते हुए एएसपी आकाश राव गिरिपंजे किसी भी तरह की नक्सली घटना को रोकने के लिए क्षेत्र में पैदल ही गश्त पर निकले थे. तभी वह नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईईडी की चपेट में आ गए. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र भेजे गया लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. इस धमाके में घायल हुए एसडीओपी और थाना प्रभारी को गंभीर हालत में कोंटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Chhattisgarh | A pressure IED blast near Dondra on Konta-Errabora road; ASP Konta Division, District Sukma, Akash Rao Giripunje sustains serious injuries. Some other officers and jawans have also been injured in this pressure IED blast: IG Bastar P Sundarraj pic.twitter.com/BwFMvSCwb1
— ANI (@ANI) June 9, 2025
कैसे दिया नक्सलियों ने वारदात को अंजाम?
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि 21 मई को सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बसवराजू और उसके 28 साथियों को मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद से नक्सली बौखला गए और उन्होंने 10 जून को भारत बंद का आह्वान करते हुए गोलापल्ली के पास एक खदान में उपयोग हो रहे एक पोकलेन में आग लगा दी.
#WATCH | Nagpur: Chhattisgarh Deputy CM Vijay Shamra says "ASP Sukma, Akash Rao Giripunje, sacrificed his life after being injured due to an IED blast near Dondra on Konta-Errabora road. He was a brave jawan and was given several gallantry awards. It is a sad moment for us.… https://t.co/LquXM3dM9Kpic.twitter.com/aj0GfOURMN
— ANI (@ANI) June 9, 2025
जैसे ही इसकी जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपंजे को हुई वह अपने साथ एसडीओपी और थाना प्रभारी को लेकर घटनास्थल के लिए पैदल ही रवाना हो गए. इस बात का नक्सलियों को अंदाजा था कि पुलिस के साथ आलाधिकारी जरूर आएंगे. इसी बात का अंदेशा लगाते हुए नक्सलियों ने इलाके में आईईडी लगा दी. जैसे ही एएसपी वहां पहुंचे वह इस आईईडी की चपेट में आ गए. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और नक्सलियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस बेस कैंप पर नक्सली हमला, तीन जवान घायल
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Attack: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में ITBP के 2 जवान शहीद