Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस बेस कैंप पर नक्सली हमला, तीन जवान घायल

Chhattisgarh Naxalite attack: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से नक्सली हमला होने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस बार नक्सलियों ने बीजापुर में पुलिस बेस कैंप को निशाना बनाया है. इस हमले में तीन सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की खबर है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Naxal Attack in Chhattisgar

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस बेस कैंप पर नक्सली हमला (Social Media)

Chhattisgarh Naxalite attack: नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से नक्सली हमला होने की खबर है, बताया जा रहा है कि इस बार नक्सलियों ने बीजापुर में पुलिस बेस कैंप हर हमला किया है. इस हमले में तीन पुलिसकर्मियों के मामूली रूप से घायल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने ये हमला बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के जीड़पल्ली पुलिस बेस कैंप पर किया है.

Advertisment

अचानक पुलिस बेस कैंप पर की फायरिंग

इस हमले को नक्सलियों ने रविवार तड़के अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि नक्सलियों की अचानक पुलिस बेस कैंप पर फायरिंग करना शुरू तक दी. हालांकि इस हमले में अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. बता दें कि छत्तीसगढ़ का बीजापुर जिला नक्सल प्रभावित माना जाता है. जहां सबसे ज्यादा सक्रिय नक्सली हैं. इसीलिए इस जिले में अक्सर नक्सली हमले और सुरक्षा बलों के साथ उनकी मुठभेड़ होती रहती है. सूत्रों की मानें तो इस हमले के पीछे नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नेता हिडमा का हाथ है.

ये भी पढ़ें: Syria Civil War: 'वह हमारा दोस्त नहीं...', सीरिया में चल रहे गृह युद्ध पर बोले अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप

तीन दिनों में दूसरी बार हुआ नक्सली हमला

बता दें कि छत्तीसगढ़ का बस्तर संभाग नक्सल प्रभवित इलाका है. यहां पिछले तीन दिनों में दूसरी बार नक्सलियों ने हमला किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बड़े नक्सली नेता खुद की जान बचाने को लेकर दूसरे ठिकानों की ओर रवाना हो रहे हैं. उन्होंने पुलिस और सुरक्षाबलों का ध्यान भटकाने के लिए इस हमले को अंजाम दिया है उसके लिए उन्होंने पुलिस कैंप पर हमले किया है.

ये भी पढ़ें: Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर फिर बवाल, किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस

शुक्रवार को हुई भी नक्सलियों के साथ मुठभेड़

नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में अक्सर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है. इससे पहले शुक्रवार (6 दिसंबर) को भी सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. ये मुठभेड़ कांकेर जिला के कोयलीबेड़ा क्षेत्र के कुरकुंज के जंगल में हुई थी. जिसमें डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त ने भाग लिया है.

इस मुठभेड़ में जीआरजी का एक जवान शहीद हो गया था. हालांकि करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ में जवानों के नक्सलियों को खदेड़ दिया और वह अपनी जान बचाकर जंगल की आड़ लेकर भाग गए. मुठभेड़ के बाद इलाके में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान 12 बोर की बंदूक समेत भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री बरामद की गई थी.

Chhattisgarh Naxal Attack Chhattisgarh news in hindi Naxal Attack chhattisgarh-news
      
Advertisment