/newsnation/media/media_files/2024/10/19/UneyxboqvyPcK4resY4k.jpg)
छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट (File Photo)
Chhattisgarh Attack: नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर हमला किया है. बताया जा रहा है कि राज्य के नारायणपुर जिले में शनिवार को हुए एक आईईडी ब्लास्ट में घायल इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के दो जवानों ने दम तोड़ दिया है. जानकारी के मुताबिक, ये ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब आईटीबीपी, बीएसएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम धुरबेड़ा इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे.
शनिवार दोपहर में हुआ ब्लास्ट
जानकारी के मुताबिक, आईटीबीपी, बीएसएफ एवं डीआरजी की संयुक्त टीम एक सर्च ऑपरेशन के लिए नारायणपुर जिले के ओरछा, मोहंदी एवं ईरकभट्टी से धुरबेड़ा की ओर रवाना हुई थीं. इस टीम ने करीब साढ़े ग्यारह से बारह बजे के बीच ग्राम कोडलियर के समीप जंगल सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गया. जिसकी चपेट में आईटीबीपी के दो जवान आ गए. दोनों जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए. उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: Haryana School Bus Accident: हरियाणा में खाई में गिरी स्कूल बस, छात्र-छात्राओं को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू
#UPDATE | Narayanpur, Chhattisgarh: Two ITBP jawans who were injured in an IED blast executed by naxals, succumbed to their injuries. Two jawans of Narayanpur District Police injured in the incident: Narayanpur District Police https://t.co/S1bupYUxZc
— ANI (@ANI) October 19, 2024
ITBP की 53वीं बटालियन के थे दोनों जवान
इस ब्लास्ट में शहीद हुए दोनों जवान आईटीबीपी की 53वीं बटालियन के जवान थे. इन जवानों की पहचान अमर पंवार (36) और के. राजेश (36) के रूप में हुई है. दोनों जवान क्रमशः आईटीबीबी 53वीं बटालियन सतारा (महाराष्ट्र) और ITBP 53वीं बटालियन कडप्पा (आंध्र प्रदेश) के थे. बताया जा रहा है कि इस आईईडी ब्लास्ट में नारायणपुर जिला पुलिस के भी दो जवान घायल हुए हैं. जिनकी हालत सामान्य बनी हुई है. इस घटना की पुष्टि नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने की है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए Good News, पूर्ण राज्य दर्जे के बहाली की आधी बाधा पार, अब केंद्र के पाले में गेंद
4 अक्टूबर को दंतेवाड़ा में हुई थी मुठभेड़
बता दें कि इससे पहले 4 अक्टूबर को दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. कई घंटों तक चली इस मुठभेड़ में 38 नक्सली मारे गए थे. इन नक्सलियों के ऊपर ढाई करोड़ रुपये इनाम घोषित था. मारे गए नक्सलियों में से 31 के शव बरामद किए गए थे. जबकि 29 नक्सलियों के शव शिनाख्त के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए गए थे.