/newsnation/media/media_files/2025/03/20/IjEwBV44Ylg2r24eohDj.jpg)
Representative Image Photograph: (Social)
Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन जवान वीरगति को प्राप्त हो गए. बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने जवानों की शहादत की पुष्टि करते हुए बताया कि यह मुठभेड़ बीजापुर–दंतेवाड़ा की सीमा के पश्चिम बस्तर डिवीजन इलाके में हुई. इस दौरान दो जवान घायल भी हुए, जिनमें से एक की हालत स्थिर बताई जा रही है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
कब से जारी है ऑपरेशन
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 9 बजे DRG दंतेवाड़ा, DRG बीजापुर, STF, कोबरा और CRPF की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी. जैसे ही जवान घने जंगलों में आगे बढ़े, नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से करीब देर तक रुक-रुककर गोलीबारी होती रही. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने कई नक्सलियों को ढेर कर दिया.
12 माओवादी कैडरों के शव बरामद
अब तक सर्चिंग के दौरान 12 माओवादी कैडरों के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं, नक्सली ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक, गोलाबारूद और हथियार मिले हैं. पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से SLR राइफलें, .303 राइफलें सहित अन्य हथियार बरामद किए हैं. इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि नक्सलियों ने इस इलाके में बड़ा ठिकाना बना रखा था.
ये है शहीद जवानों की पहचान
शहीद हुए जवानों की पहचान प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी, आरक्षक दुकारू गोंडे और जवान रमेश सोड़ी के रूप में हुई है. इन तीनों ने अंतिम सांस तक नक्सलियों का मुकाबला करते हुए देश के लिए प्राण न्यौछावर कर दिए. मुठभेड़ में घायल जवान सोमदेव यादव को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पट्टलिंगम ने मीडिया को बताया कि पूरा इलाका अभी भी सर्चिंग के घेरे में है और ऑपरेशन लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. जैसे ही ऑपरेशन पूरा होगा, पुलिस विस्तृत जानकारी साझा करेगी.
यह भी पढ़ें: Naxals Surrender: 11 नक्सलियों ने महाराष्ट्र में किया सरेंडर, कुल 89 लाख के थे इनामी
यह भी पढ़ें: 'हम मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने के संकल्पित', BSF के 61वें स्थापना दिवस पर भुज में बोले अमित शाह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us