'हम मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने के संकल्पित', BSF के 61वें स्थापना दिवस पर भुज में बोले अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अपने गृह राज्य गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने भुज स्थित बीएसएफ के 61वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया. इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि 'हम आने वाले मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.'

केंद्रीय गृहमंत्री अपने गृह राज्य गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने भुज स्थित बीएसएफ के 61वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया. इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि 'हम आने वाले मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.'

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Amit Shah at BSF Program

केंद्रीय गृहमंत्री अपने गृह राज्य गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने भुज स्थित बीएसएफ के 61वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया. इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि 'हम आने वाले मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.' यह कार्यक्रम बीएसएफ के  71वें बटालियन परिसर भुज में आयोजित किया गया.

Advertisment

अमित शाह ने कहा-  "नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बीएसएफ की कई उपलब्धियां हैं.  हम 31 मार्च 2026 तक इस देश को हमेशा के लिए नक्सलवाद से मुक्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. उन्होंने कहा पूरे तिरुपति से पशुपति कॉरिडोर को सुरक्षित किया जाएगा.  

बीएसएफ ने कराया छत्तीसगढ़ में 127 माओवादियों का आत्मसमर्पण 

केंद्रीय गृहमंत्री ने बताया कि इस बीएसएफ ने सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही 127 माओवादियों का आत्मसमर्पण कराया है. यही नहीं  73 माओवादियों को गिरफ्तार भी किया है. इसके अलावा  22 माओवादियों को निष्प्रभावी किया है.  बीएसएफ की ओर से अब तक 12 लाख 95 हजार करोड़ रुपये और 18,000 किलोग्राम मूल्य के नशीले पदार्थ भी जब्त किए गए हैं. 

देशभर में घुसपैठ रोकने में सक्रिय बीएसएफ 

गृहमंत्री अमित शाह ने बीएसएफ के 61वें स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि बीएसएफ लगातार देश की सभी सीमाओं पर घुसपैठ को रोकने में लगी है. इसके लिए जवान दिन रात हमारी सीमाओं की रक्षा पर मुस्तैद हैं. इनकी कड़ी मेहनत और सजगता ने देश को सुरक्षित रखा और जनता को चेन की नींद सोने का मौका दिया है. 

एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे

बीएसएफ के कार्यक्रम में अमित शाह ने भरोसा दिलाया कि देश की सीमाओं में किसी भी घुसपैठिए को घुसने नहीं देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि जो घुस चुके हैं उन्हें चुन-चुन कर देश की सीमाओं से बाहर निकालेंगे. 

amit shah gujarat
Advertisment