/newsnation/media/media_files/2025/04/04/Q3XOvwBxcNzNZJfevZKs.jpg)
Mid day meal lizard found Photograph: (Social)
Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के एक स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद 65 बच्चे बीमार पड़ गए. बताया जा रहा है कि उनके खाने में मरी हुई छिपकली पाई गई थी. यह मामला जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र कुसमी ब्लॉक के गजाधरपुर तुर्रीपानी प्राथमिक विद्यालय का है.
ये है पूरा मामला
गुरुवार दोपहर स्कूल में मध्यान्ह भोजन परोसा गया था. बच्चों ने जैसे ही खाना खाया, उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. उन्हें उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत होने लगी. कुछ ही देर में यह खबर पूरे स्कूल में फैल गई, जिससे हड़कंप मच गया. स्कूल प्रशासन ने तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों को दी और बीमार बच्चों को नजदीकी कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने सभी बच्चों का प्राथमिक उपचार किया और उनकी हालत में सुधार होने पर शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
खाने की थाली में मिली मरी छिपकली
जानकारी के अनुसार, स्कूल में लंच टाइम के दौरान एक छात्र की थाली में मरी हुई छिपकली मिली थी. जैसे ही यह बात फैली, बच्चों में दहशत फैल गई. हालांकि तब तक ज्यादातर बच्चे खाना खा चुके थे. फिलहाल, घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम को स्कूल भेजा गया है, जो इस घटना की विस्तृत जांच करेगी.
खाने में कैसे आई छिपकली
इस घटना को लेकर अधिकारी जांच में जुटे हैं. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान छिपकली गिरी होगी. बताया जा रहा है कि घटना के दिन स्कूल में 101 बच्चे मौजूद थे. वहीं, आधिकारिक तौर पर बच्चों की संख्या 150 के करीब बताई जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्कूल के शिक्षक की ओर से लिखित शिकायत मिली है और मामले की जांच की जाएगी कि जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बलरामपुर में गजराज का आतंक, शख्स की कुचलकर ली जान, दहशत में ग्रामीण
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: सुकमा में 17 नक्सली ढेर, 11 महिलाएं भी थीं शामिल; 25 लाख का ईनामी भी मारा गया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us